Hair Growth- इन दो चीजों को दही में मिलाकर लगाने से बाल लंबे और मजबूत होंगे

Shri Mi
2 Min Read

Curd For Hair Growth: बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए अक्सर हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें मौजूद हार्मफुल केमिकल बालों को और बेजान बनाते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर आप अपने बालों को सुंदर, लंबा और मजबूत बनाना चाहते है तो आपको बालों में दही का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके बाल नेचुरल तरीके से स्वस्थ हो जाएंगे। चलिए जानें कैसे होंगे जानें ये दो तरीके –

हेयर ग्रोथ के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करने की जगह आपको बालों में दही और ब्राह्मी का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होता है।

इस तरीके से करें इस्तेमाल

• इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में दही लेनी है।
• फिर इसमें ब्राह्मी पाउडर को मिलाना है। अब इन मिश्रण को मिक्स कर बालों में लगाएं।
• अब इसे 20-30 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें। फिर इसे शैंपू लगाकर बालों को धो लें।
इससे आपके बाल लंबे और मजबूत हो जाएंगे।

दही और मेथी दाने

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हर कोई तरह तरह के तरीके को अपनाता है। इसलिए अक्सर हम उन चीजों का इस्तेमाल करने के लिए दही और मेथी दाने पाउडर को मिक्स कर बालों में लगाएं । इससे बाल जल्द बढ़ना शुरू हो जाएंगे।

इन तरीकों से करें इस्तेमाल

• सबसे पहले आपको रात भर मेथी दाना भिगोकर रखना है।
• फिर अगली सुबह इसे मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें
• अब इसे दही में मिलाएं और बालों में अप्लाई कर लें
• फिर बालों में 30 मिनट के लिए इसे लगाएं रखें फिर लगा शैंपू से बालों को साफ कर लें। इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close