Highest FD Rate in five banks : ये पांच बैंक दे रहे हैं FD पर सबसे हाई रिटर्न

Shri Mi

Highest FD Rate in Five Banks: नई दिल्ली। आजकल अपनी सेविंग को ​निवेश के लिए लोग कोई न कोई विकल्प ढूंढते रहते हैं। ताकि कम समय में उनको तगड़ा मुनाफा मिल सके। बता दें कि पिछले कुछ समय से एफडी पर बैंकों की तरफ से अच्‍छा ब्‍याज द‍िया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी ज्‍यादा ब्‍याज चाहते हैं तो आपको कुछ स्‍मॉल फाइनेंस बैंकों के बारे में बताएंगे.बता दें कि अलग-अलग बैंक अपने FD स्कीम पर अलग-अलग ब्याज दर देते हैं।

Highest FD Rate in Five Banks।हालांकि रिजर्व बैंक के द्वारा पिछले कुछ समय मे लगातार की गई तेज बढ़त के कारण एफडी के रिटर्न भी आकर्षक हो गए हैं। इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलता है सीनियर सिटीजन को क्योंकि बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य दर पर अतिरिक्त ब्याज ऑफर करते हैं।

कई बैंक मौजूदा समय में ग्राहकों को 9 फीसदी से ऊपर का भी ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ऑप्शन के बारे में जहां पर आपको 9 फीसदी से भी अधिक का ब्याज मिल सकता है।

इक्‍व‍िटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर ब्याज
इक्‍व‍िटॉस स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए जमा राशि पर 4% से 9% तक का ब्याज देता है। 444 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 9% ब्याज दिया जाता है। सीन‍ियर स‍िटीजन को आम निवेशकों को दी जाने वाली दरों से 0.50% अतिरिक्त ब्‍याज मिलता है। ये दरें 21 अगस्त, 2023 से लागू हैं।

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 3.50% से 9% तक का ब्याज द‍िया जाता है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 9% है, जो 365 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर मिलता है। बैंक ने इन दरों को 2 जनवरी 2024 से लागू क‍िया है।Highest FD Rate in Five Banks

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस बैंक की तरफ से सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.50% से 9.10% तक का ब्याज द‍िया जाता है। बैंक की सबसे ज्‍यादा ब्याज दर 9.10% है, जो दो साल दो दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर दी जाती है। इन दरों को 22 दिसंबर, 2023 से लागू क‍िया गया है।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.50% से 9.50% तक का ब्याज देता है। 1001 दिनों में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.50% मिलती है। ये दरें बैंक ने 2 फरवरी 2024 से लागू की हैं।Highest FD Rate in Five Banks

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए जमा राशि पर 4.60% से 9.10% तक का ब्याज देता है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.10% है। यह दो साल से तीन साल तक की अवधि वाली एफडी पर मिलती है। बैंक ने इन दरों को 21 अगस्त 2023 से लागू क‍िया है।Highest FD Rate in Five Banks

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
Highest FD Rate in Five Banks: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीन‍ियर स‍िटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि पर 3.60% से 9.21% तक का ब्याज देय होता है। इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज दर 9.21% है, जो 750 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर मिलती है। इन दरों को बैंक ने 28 अक्टूबर, 2023 से लागू क‍िया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close