मेरा बिलासपुर

राज्यपाल के हाथों तखतपुर तहसीलदार शशांक का सम्मान…कलेक्टर सौरभ और कमिश्नर अलगं से मिली बधाई…

तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला को राज्यपाल ने किया सम्मानित

बिलासपुर—तखतपुर तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रायपुर में सम्मानित किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर तहसीलदार शशांक को सम्मानित किए जाने पर कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संगठन ने खुशी जाहिर किया है। 
राज्यपाल अनुसुईया उईके ने रायपुर में तखतपुर तहसीलदार शशांक शेखर शुक्ला को निर्वाचन से जुड़े कार्याें में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को रायपुर में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने शंशांक शेखर को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
जानकारी देते चलें कि राज्य के हर संभाग से एक-एक अधिकारी को पुरस्कार के लिए चयन किया जाना था। बिलासपुर संभाग से शशांक शुक्ला का चयन किया गया। इस अवसर पर राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले भी उपस्थित थीं। कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग और कलेक्टर सौरभ कुमार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर शशांक शेखर शुक्ला को बधाई और शुभकामनाएं दी है। 

मिड मील में घटिया राशन वितरण मामला..SDM ने थमाया नोटिस.. कहा..दर्ज किया जाएगा अपराध.?

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker