हमार छ्त्तीसगढ़
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अतिरिक्त कक्षा लगाने का दिया निर्देश

जशपुर नगर।विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर एम. जेड. यू. सिद्दीक़ी ने हाई स्कूल सीटोंगा का निरीक्षण किया गया तथा छात्र-छात्राओं चर्चा के उपरांत शिक्षकों से बैठकर चर्चा की गई यहां का रिजल्ट प्री बोर्ड वन तथा अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम संतोष जनक पाया गया शिक्षकों से चर्चा के दौरान या निर्देशित किया गया की टॉप 10 एवं टॉप बॉटम के 10 बच्चों को नियमित रूप से अभ्यास कराया जाए।
टॉप टेन बच्चों को दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की तैयारी करवा कर उनकी कमियों को बताया जावे तथा सुधार कराया जाए। साथ ही टॉप बॉटम के 10 बच्चों को लघु उत्तरीय एवं अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर याद कराए जाएं।ताकि हंड्रेड परसेंट रिजल्ट प्राप्त किया जा सके साथ ही मिशन 40 के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। नियमित रूप से अतिरिक्त कक्षा , संडे क्लास। लगाई जाए ।