IBPS SO Recruitment: यहाँ 710 पदों पर निकली भर्ती, 1 नवंबर से करें आवेदन, जानें आयु-पात्रता और नियम

Shri Mi
2 Min Read

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS SO Recruitment) ने नई भरी के नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं। अधिसूचना के मुताबिक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर यानी कल से शुरू हो होगी। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार 21 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुल वैकेंसी की संख्या 710 है। आईटी ऑफिसर के लिए 44, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 516, राजसभा अधिकारी के लिए 25, लॉ ऑफिसर के लिए 10 और पर्सनल ऑफिसर के लिए 15 पद रिक्त हैं।

योग्यता और आयु सीमाविभिन्न पदों के लिए विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है। जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 30 साल है।चयन प्रक्रिया और आवेदनउम्मीदवारों का चयन प्रीलीम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, इंटरव्यू और प्रोविजनल एलॉटमेंट के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close