IMD Alert: होली के बाद फिर बारिश का दौर ! इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

Shri Mi

IMD Alert, Weather Update: छोटी होली से प्रदेश के मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. रविवार सुबह से ही मौसम में हल्की ठंडक छाई हुई है, जिससे प्रदेशवासियों को सुकून है. वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसके असर से कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की आशंका जताई गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

IMD Alert, Weather Update:इन इलाकों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भाग शामिल है, जिनमें मेघगर्जन, बिजली चमकने और  30-40Kmph की गति से अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है. 

अगले 5 दिनों के लिए अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इन राज्यों जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर तापमान हैं

IMD Alert, Weather Update: देश के बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब हैं.अजमेर 18.4, भीलवाड़ा 15.4, अलवर 17.5, जयपुर 20.0, सीकर 15.2, कोटा 18.8, चितौड़गढ़ 15.5, बाड़मेर 16.6, जैसलमेर 21.7, जोधपुर 19.6, बीकानेर 21.6, चूरू 19.4,  श्रीगंगानगर 17.9, धौलपुर 18.1, डूंगरपुर 21.4, जालौर 23.3, सिरोही 18.3, सीकर (फतेहपुर) 16.2, करौली 16.2 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. माउंट आबू में सबसे कम 11.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close