Chandra Grahan Horoscope on Holi 2024: होली पर चंद्र ग्रहण का ज्योतिष प्रभाव

Shri Mi
3 Min Read

Chandra Grahan Horoscope on Holi 2024 : 25 मार्च 2024 को होली का पर्व मनाया जाएगा. इसी दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. ये ग्रहण धनु राशि (Virgo) में घटित होगा. पंचांग के अनुसार, सुबह 10:24 बजे से शुरू होकर शाम 3:01 बजे तक ये ग्रहण रहेगा.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुल मिलाकर ये चंद्र ग्रहण 4 घंटे 36 मिनट तक चलेगा. जैसा कि हम जानते हैं, ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला हैChandra Grahan Horoscope on Holi 2024

इन राशियों को रहना होगा संभलकर (In rashiyon ko sambhalna hoga)

  • मेष राशि (Aries): होली के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. इस दिन किसी बात को लेकर मेष राशि वालों का गुस्सा हो सकता है. दोस्तों के साथ रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. साथ ही जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, वो मानसिक तनाव में रह सकते हैं. दफ्तर में भी किसी सीनियर से किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. इसलिए वाणी में मिठास बनाए रखें.

  • मीन राशि (Pisces): साल का पहला चंद्र ग्रहण मीन राशि वालों के लिए कुछ हद तक शुभ रहेगा. व्यापार में भारी मुनाफा होगा. वहीं करियर में भी कुछ नुकसान हो सकता है. पैतृक संपत्ति से आर्थिक लाभ होगा. बिना किसी बात के घर में किसी सदस्य से लड़ाई हो सकती है. जिससे आपका मन थोड़ा उदास हो सकता है.Chandra Grahan Horoscope on Holi 2024

इन राशियों पर रहेगा शुभ प्रभाव (In rashiyon par rahega shub प्रभाव)

  • तुला राशि (Libra): होली का त्योहार तुला राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आएगा. दोस्तों के साथ खूब मौज-मस्ती करेंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. घर पर कोई बड़ा आयोजन हो सकता है. जिससे घर में खुशी का माहौल रहेगा. मान्यता है कि होली के दिन तुला राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जिससे मन ज्यादा खुश रहेगा.Chandra Grahan Horoscope on Holi 2024

डिस्क्लेमर (Disclaimer)

यहां दी गई जानकारी ज्योतिष आधारित है और सूचना के लिए मात्र दी जा रही है.सीजीवालइसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले संबंधित विषय के विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close