Holi 2024- भांग पीने के सही नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी

Shri Mi
3 Min Read

Holi 2024, Holi Celebrations: होली बेशक रंगों का त्योहार है लेकिन अगर घर में पकवान या व्यंजन न बनें तो ये अधूरा लगता है. हर कोई रंगों के इस त्योहार का बेसब्री से इंतार करता है. होली ऐसा त्योहार है, जब लोग अपने पुरानी बातों को भुलाकर फिर से एक हो जाते हैं. खैर, रंगों और पकवानों के अलावा इसत्योहार में भांग वाली ठंडाई बनाने का भी खूब रिवाज है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Holi 2024, Holi Celebrations/वैसे भांग का नाम सुनते ही मन में थोड़ी हिचकिचाहट होना लाजमी है. लेकिन अगर भांग के बीज को सही सीमित तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो नुकसान नहीं होता है.

बहरहाल, अगर आप होली में भांग की ठंडाई पीने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में पता होना चाहिए ताकि हेल्थ को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में…

दिल के मरीज रखें ध्यान

Holi 2024, Holi Celebrations/आपको जानकर हैरानी होगी कि भांग के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और ओमेगा 6 फैटी एसिड्स पाए जाते हैं. ये हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं. हालांकि, एक्सपर्ट्स की मानें तो जो लोग पहले से ही दिल के रोग से जूझ रहे हैं- उन्हें भांग नहीं खाना चाहिए. इसकी ज्यादा मात्रा से नर्व्स डैमेज हो सकती है.

खाली पेट न पिएं

भांग की ठंडाई का नशा बहुत तेजी से चढ़ता है. यही वजह है कि इसे खाली पेट बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो हेल्थ को कई सारी दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए खाली पेट ड्रिंक न पिएं. इसके अलावा, भांग की ठंडाई या उससे बनने वाली दूसरी चीजों को धूप में न खाएं. इससे भांग का नशा तेजी से बढ़ता है/Holi 2024, Holi Celebrations

पेनकिलर से बरतें सावधानी

बता दें कि भांग की ठंडाई का नशा दूसरी चीजों से थोड़ा अलग तरह का होता है. होली पर इसे पीने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि भांग की ठंडाई पीने के बाद किसी तरह की पेनकिलर को न लें. इससे उल्टी की दिक्कत हो सकती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close