Holi Snacks Receipe- होली पर घर आये दोस्तों के लिये मिनटो में तैयार करे ये स्नैक्स

Shri Mi
4 Min Read

Holi Snacks Receipe/होली रंगों और खुशियों का त्योहार है. कई लोगों को पूरे साल बेसब्री से इसका इंतजार रहता है. इसे मनाने लोग एक दूसरे के घर जाते हैं. साथ ही तरह-तरह के पकवान इस दिन घर पर बनाए जाते हैं. जो त्योहार की खुशियों का दोगुना कर देते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Holi Snacks Receipe/लेकिन कई बार मेहमान बिना बताए घर पर होली खेलने आ जाते हैं. पर ऐसे समय में जब आप नाश्ता या लंच कर चुके होते हैं. लेकिन अब घर आए मेहमान को बिना कुछ खिलाए तो नहीं जाने दिया जा सकता है. ऐसे में आप 15 से 20 मिनट में कुछ स्वादिष्ट बना सकते हैं.

Holi Snacks Receipe/आज हम आपको ऐसे कुछ झटपट बनकर तैयार हो जाने वाले स्वादिष्ट स्नैक्स की रेसिपी बताने जा रहे हैं. जिसमें न ज्यादा मेहमान लगेगी और न ज्यादा समय. ऐसे में आप होली एंजॉय भी कर पाएंगे और घर आए मेहमान भी उस स्वादिष्ट स्नैक्स की बिना तारीफ किए रह नहीं पाएंगे. 

इसे बनाने के लिए चाहिए एक चम्मच वेजिटेबल ऑयल, पीसा हुआ अदरक, एक कप, कटा हुआ गाजर, बीन्स, मटक, चाट मसाला, गरम मसाला पाउडर, काली मिर्च पाउडर, आधार कप उबले हुए कॉर्न, उबले हुए आलू, ताजा धनिया, पुदीना, एक चम्मच नींबू का रस, एक कप ब्रेड क्रम्ब्स

बनाने की विधि/Holi Snacks Receipe

कटलेट बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें. उसमें बारीक कटा हुआ प्याज और अदरक डालकर कुछ मिनट तक उसे भूनें. फिर इसमें बारीक कटी गाजर, गोभी, बीन्स, मटर, हरी मिर्च और उबले हुए कॉर्न डालें और कुछ मिनट कर पकाएं. अब इसमें अपने स्वादानुसार मसाले जैसे कि नमक, चाट मसाला, गरम मसाला और काली मिर्चा पाउडर डाले और अच्छे से मिक्स करें. फिर पैन को गैस से उतार दें और अब इस मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें. इसमें अपने मुताबिक आलू, पनीर, पुदीना, धनिया, नींबू का रस और ब्रेड क्रम्ब्स डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें.

अब एक मैदा, नमक,काली मिर्च पाउडर डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स करें. फिर थोड़ा पानी डालकर इस पेस्ट का गाढ़ा घोल बना लें. अब पहले बनाए हुए वेजी मिश्रण से छोटी पैटीज लें और उन्हें आटे के घोल में डुबोएं. आप चाहें तो इसे ब्रेडक्रंब के साथ कोट करके भी फ्राई कर सकते हैं. लीजिए अब बनकर तैयार है आपका कटलेट. इसे मेहमानों को सर्व करें.

इसे बनाने के लिए आपको अपनी जरूरत के मुताबिक मैदा साथ ही बारीक कटी हुई सब्जियां जैसे कि शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, कद्दूकस की हुई गाजर, अदरक और लहसुन साथ ही चिली सॉस टमाटर कैचअप. अगर आप चाहें तो उबले हुए नूडल्स भी ले सकते हैं.

बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए अपनी जरूरत के मुताबिक मैदे में पानी और नमक मिलाकर इसे गूंथ लें और कटी हुई सब्जियों और मसालों को कढ़ाई में डालकर 4 से 5 मिनट के लिए पका लें. फिर गूंथे हुए मैदे को पतला बेलकर उसमें सब्जियों का पेस्ट भरें और किनारों से इसे अच्छे से बंद कर लें. अब इसे तेल में तलेऔर मेहमानों को चाय के साथ गरमागरम वेज स्प्रिंग रोल परोसे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close