IMD Alert: बदला मौसम का मिजाज,कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश

Shri Mi

IMD Alert।प्रदेश में मौसम ने करवट ली है।दिन रात के तापमान में गिरावट के साथ कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बादल छाए रहे और शीतलहर चली। आज सुबह बालाघाट, अनुपपुर, छिंदवाड़ा ,डिंडौरी और शहडोल में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। आज रविवार को जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने 11 से 14 फरवरी के बीच बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

वर्तमान में दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है और हवा का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है।

उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण रात में ठिठुरन बनी हुई है और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। 14-15 फरवरी को बारिश का दौर खत्म होने के बाद एक बार फिर ठंड की वापसी होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

11 से 14 फरवरी के बीच जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि के भी आसार है। आज रविवार को जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश के आसार है। सोमवार को सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग समेत विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल रायसेन तो 13 फरवरी को बैतूल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा ,जबलपुर और शहडोल जिले में आंधी और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होगी।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में 11 से 14 फरवरी के दौरान 4 दिन तक मौसम खराब रहेगा.

छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने के साथ कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के तापमान में अब बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. इसके वजह से पारा गिर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में बदलाव हो रहा है.

मौसम विभाग की ओर से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close