IMD Alert-उत्तर भारत में भारी बारिश का अलर्ट,यहाँ फिर लौटेगी हीटवेव, जाने पूर्वानुमान

Shri Mi
2 Min Read

IMD Alert-देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है जिस कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, दिल्ली में चार जून तक मौसम सुहाना बना रहेगा तो वहीं बिहर, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बुधवार (31 मई) तड़के दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूरी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है.

आईएमडी ने बताया, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने की पूरी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, “बड़ौत, बागपत (यूपी), पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा और खैरथल (राजस्थान) में भी अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.”

उत्तरी भारत के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना- आईएमडी
आईएमडी ने कहा कि जून के महीने में पूरे भारत में बारिश ‘सामान्य से नीचे’ स्तर पर रहेगी. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा जैसे राज्यों के साथ-साथ उत्तरी भारत के बड़े हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज होगी.

उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. आज के मौसम की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, आज राज्य में अधिकतर तापमान 18 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक दर्ज हो सकता है. इसी के साथ आज कई हिस्सों में बारिश के साथ बादल गरजते दिखेंगे.

इसके अलावा हिमाचल में भी मौसम इसी प्रकार का बना हुआ है. राज्य में 5 जून तक मौसम का मिजाज सुहाना बना रहेगा. अधिकतर हिस्सों में बारिश के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक दर्ज हो सकता है. वहीं अधिकतम 14 डिग्री तक जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close