IMD Alert -अभी नहीं थम रही बारिश, फिर गिरेंगे ओले, जानें देशभर के मौसम का हाल

Heavy Rain In May, IMD Alert, Today Weather Update,मौसम अपडेट
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IMD Alert।देश के कई राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. राजधानी सहित उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार (31 मार्च ) को बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार (1 अप्रैल ) को भी कई राज्यों तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि 1 अप्रैल को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा विभाग के नए अपडेट के मुताबिक 2 अप्रैल से तापमान में फिर बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली का शनिवार (1 अप्रैल) को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गुरूवार (31 मार्च) को राजधानी का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रहा जो सामान्य से कम था. 

भारतीय मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को यूपी के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी में बारिश, तेज हवाओं के ओले गिरने का अनुमान लगाया है. 

इसके अलावा 1 अप्रैल को यूपी के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बारिश के साथ ओले गिर सकते 

Rajasthan Congress में बड़ा फेरबदल, चुनाव से पहले संगठन में बड़ी संख्या में नियुक्ति, कई विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
READ