26 सितंबर तक जारी रहेगा वर्षा का दौर,जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Shri Mi
3 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पूरे माह बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग (UP Meteorological Department) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 25 और 26 में सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बांदा आदि इलाकों में भारी बारिश के आसार समेत अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है। भारी बारिश के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से अलर्ट रहने को कहा है। इधर, स्कूलों की भी छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 26 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हल्की और तेज बारिश की संभावना है।प्रयागराज और लखनऊ में 26 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश की संभावना है। येलो अलर्ट जारी होने के बाद कई जिलों नोएडा, लखनऊ,  सीतापुर, उन्नाव,  फर्रखाबाद,  गाजियाबाद, मेरठ, इटावा और अलीगढ़ में प्रशासन ने 1 से 8वीं तक के स्‍कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर, बागपत और बुलंदशहर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश और आसपास चक्रवातीय दबाव काम कर रहा है। टर्फ लाइन भी इसी क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम की ओर चल रही है। वही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में भारी बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी के चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रयागराज में आज शनिवार को गरज चमक के साथ बारिश के आसार है।आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में शनिवार और रविवार को बारिश होने के आसार है। दोनों दिन बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बौछार पड़ सकती हैं।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  • लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा  औरैया, जालौन,हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा , चित्रकूट , प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फतेहपुर, वाराणसी, एस आर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर में झमाझम बार‍िश की चेतावनी है।
  • मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव आदि जिलों में सामान्‍य बारिश की संभावना जताई है।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close