IMD Weather Update : अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में छाएगी धुंध, जानें मौसम का हाल

Shri Mi
2 Min Read

IMD Weather Update।देश का मौसम बहुत तेजी से बदल रहा है, दक्षिण भारत में जहाँ बारिश हो रही है तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी ने उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी बढ़ा दी है, कई राज्यों में अभी भी सुबह के समय घना कोहरा छाने लगा है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी ने राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी बढ़ा दी है, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है ।

उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर भारत में तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, पंजाब, हरियाणा में घना कोहरा हो सकता है । आईएमडी ने कहा कि पूर्वोत्तर के राज्य असम, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में आज से 11 दिसंबर तक धुंध रह सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, झारखण्ड, तेलंगाना में हलकी बारिश हो सकती है, जबकि असम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है और वहीँ पूर्वोतर के राज्यों में 9 से 11 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है ।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में 11 दिसंबर से तीन दिन तक  बारिश हो सकती है इतना ही नहीं केरल, माहे, पुडुचेरी, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अगले पांच दिनों बारिश हो सकती है।

ताबड़तोड़ कार्रवाई में 127 गिरफ्तार…पुलिस का एक साथ शहर और गांव में धावा…भारी पड़ गया खुले में शराबखोरी का शौक

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close