Rajasthan:PCC के नए पदाधिकारियों की मीटिंग में प्रभारी रंधावा की दो टूक

Shri Mi
5 Min Read

Rajasthan,Assembly Election 2023/राजस्थान विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के संगठन के नेता प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सरकार रिपीट करवाने को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक चल रही है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को सरकार रिपीट करने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं और उनको खरी-खरी बातें सुनाई हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि कांग्रेस है तो ही आप जिंदा हैं नहीं तो आपको कौन पूछेगा? आगे कहा कि सरकार बनेगी तभी आपकी पूछ है. जो कांग्रेस की बात नहीं करता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वो खुशी-खुशी जा सकता है.

इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी काम करेगा उसको इनाम मिलेगा.

डोटासरा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आलाकमान ने अब पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. संगठन में नियुक्तियां होने से अब सभी को आपस में एकजुटता रखते हुए सरकार रिपीट करने के लिए काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता के लिए कई महत्वपूर्ण काम किया है इनको ले जाकर जनता के बीच में बताना होगा. जिससे आम लोगों को राहत तो मिले ही और सरकार के साथ आम जनता भी जुड़े.

डोटासरा ने सभी को आपस में मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ पार्टी हित में काम करने की बात कही. गोविन्द सिंह डोटासरा ने ये भी कहा कि जो पदाधिकारी काम करेगा उसके काम को सराहा जाएगा. वहीं उनको राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलवाया जाएगा.

इसके अलावा इस मीटिंग में गोविन्द सिंह डोटासरा ने जीत का फार्मूला भी बताया. उन्होंने कहा कि चुनावी साल है और सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में बूथ लेवल तक की कार्यकारिणी जल्द बनाए.Rajasthan,Assembly Election 2023

जो यह काम पहले करेगा उसके काम को कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही कहा कि हमने 53 विधानसभा सीटों पर पिछले तीन बार से नहीं जीते हैं. उन सीटों पर हम नए सचिवों को जिम्मेदारी देने जा रहे हैं. इन सीटों पर जो सचिव अच्छा काम करेगा उसको संगठन में आगे भी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.

इस दौरान गोविंद डोटासरा ने नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों को खरी-खरी बातें सुनाई. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, अगर मैं भी काम नहीं करूंगा तो, पार्टी धन्यवाद बोलकर दूसरे को मौका दे देगी.

आगे कहा कि प्रभारी, सह प्रभारी जब जिलों में आए तो सभी पदाधिकारी मौजूद रहें, अगर कोई हमें नहीं मिलेगा तो उसी दिन उसे धन्यवाद बोल देंगे. हालांकि कोई बहुत जरूरी काम हो तो उस पर विचार संभव है. डोटासरा ने कहा कि जो भी सिफारिश से अधिकारी बने हैं, वो अब जिम्मेदारी निभाएं. अब आप पार्टी के सेनापति हैं, भाजपा-RSS से दोस्ती निभाना बंद करें. कहा कि सरकार संगठन से ही दोबारा आएगी, इसलिए हम सबको संगठन को महत्व देना होगा.Rajasthan,Assembly Election 2023

बता दें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में चल रही प्रदेश कार्यकारिणी के नव-नियुक्त पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जिलाध्यक्षगण की संयुक्त बैठक में के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, एआईसीसी सचिव व सह प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अमृता धवन सहित वरिष्ठ नेतागण मौजूद हैं.

वहीं बैठक में अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण भी उपस्थित हैं. बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ ही कार्य विभाजन एवं दायित्व निर्वहन पर चर्चा की गई तथा आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया.Rajasthan,Assembly Election 2023

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close