अकेले एनटीपीसी में 83 से अधिक संक्रमित..7 स्थान कन्टेमेन्ट घोषित..चस्पा किया गया नोटिस

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सम्पूर्ण बिलासपुर समेत सीपत में भी तेजी के साथ कोरोना ने संक्रामक रूप ले लिया है। ब्लाक में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सीपत एनटीपीसी मिले हैं। 5 जनवरी से अब तक सिर्फ 5 दिनों में ही एनटीसी में03 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। रविवार तक संक्रमितों की संख्या 72 थी।  सोमवार को बढकर संख्या 83 से अधिक हो गयी है। सोमवार को 11 लोगो का आरटीपीसीआर रिपोर्ट  पॉजिटिव आया है। जानकारी देतें चले कि कोरोना की दूसरी लहर में भी यहां सैकड़ो की संख्या में मरीज मिले थे। इस दौरान 0बड़ी संख्या में इस संक्रमण से मौत भी हुई थी।
 
एनटीपीसी में 7 कंटेन्मेंट जोन बनाया गया
 
कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे ने एनटीपीसी के टाउनशिप ब्लाक में 7 स्थानों को कंटेंमेन्ट जोन घोषित किया है। राजस्व अधिकारियों ने आम जन के लिए नोटिस भी चस्पा किया है।
 
बीएमओ को कोविड मरीजों की संख्या की जानकारी नहीं
 
बीएमओ डॉ एनआर कंवर को ब्लाक के कोविड मरीजों की संख्या की जानकारी नही है। सम्बंध में कई बार मोबाइल पर कॉल किया गया। घण्टो बाद उन्होेने काल तो उठाया लेकिन मरीजों की कुल संख्या बता पाने में असमर्थता जाहिर किया।
 
                     एसडीएम पंकज डाहीरे ने बताया कि लोगो को वैक्सिनेशन और कोविड जांच में तेजी लाने निर्देशित किया गया है। बूस्टर डोज के लिए भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close