संभागीय सम्मेलन में अजीत जोगी..महंत की नजरें इनायत पर…क्या बोले मुख्यमंत्री…पढ़े…किसकी फिसली जुबान

BHASKAR MISHRA
6 Min Read

बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक संस्थान यानि सिम्स स्थित आडिटोरियम मे  कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। आडिटोरियम हाल में आमंत्रित सदस्यों के अलावा किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। बावजूद इसके बैठक व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी को देखा गया। बैठक में सभी नेताओं ने चुनावी जीत का मंत्र तो दिया। साथ ही प्रदेश सरकार की रीति नीति को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा। सबसे बड़ी बात तीन साल बाद भी अजीत जोगी को लेकर सम्मेलन में जमकर चर्चा हुई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के भाषण का जवाब मुख्यमंत्री ने चुटिले अंदाज में दिया। जहां महंत ने भाषण के दौरान अजीत जोगी के साथ अच्छा संबध होना बताया। तो प्रदेश के मुखिया ने कहा कि यदि जोगी को पार्टी से निकाला नहीं जाता तो कांग्रेस की सरकार इस बार भी नहीं बनती। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक नेता की जुबान ऐसी फिसली..जिसकी चर्चा आडिटोरियम से लेकर संगठन में जमकर हुई।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री बिलासपुर संभाग पर नजरें इनायत रखें

सम्मेलन को अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने स्वभाव के अनुसार दिल की बातों को हल्के अंदाज में रखा। उन्होने कहा कि बिलासपुर संभाग पर मुख्यमंत्री को नजरे इनायत बनाकर रखने की जरूरत है। संभाग से होने के कारण महसूस करता हूं कि यहां विकास की अपरा संभावनाएं है। अन्य जिला या संभाग की तुलना में बिलासपुर में बहुत किया जाना बाकी है। 

जोगी को बताया मित्र..कहा हमने नहीं कहा

सम्मेलन में कमोबेश सभी लोगों ने बिलासपुर संभाग में पिछले चुनाव के दौरान अपेक्षा कम सीट को लेकर अपनी बातों को रखा। डॉ. महंत ने बताया कि बिलासपुर संभाग के कमोबेश सभी जिले और खासकर बिलासपुर जिला बसबा और जोगी प्रभाव वाले ते। मुकाबला त्रिकोणीय था। इसलिए यहां कांग्रेस को सफलता अपेक्षाकृत कम मिली। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि बिलासपुर पर कृपा करें। उन्होने यह भी कहा कि जोगी हमारे मित्र थे। उनके क्षेत्र से सांसद रहा।

बातों ही बातों में मुख्यमंत्री का आया जवाब

अपने भाषण में प्रदेश के मुखिया ने कहा कि प्रदेश के अन्य जिले या संभाग की तुलना में हमने ज्यादा काम किया। तीन जिले बनाए, सबसे ज्यादा तहसील भी बिलासपुर में ही बनाया गया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही एअरपोर्ट बना। यदि इस बार कांग्रेस कार्यकर्ता सभी सीट जीताकर भेजते हैं..तो दूसरी बार सरकार बनते ही कमियों को दूर किया जाएगा।

जोगी को निकालते ही बनी सरकार

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन और सम्मेलन से बाहर बताया कि आम जनता यहां तक कि पान ठेले वाले भी कहते थे कि यदि जोगी को पार्टी से बाहर निकाल दिया जाए तो कांग्रेस की सरकार बन जाएगी। ऐसा हुआ भी। अजीत जोगी को पार्टी से बाहर निकालते ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गयी। इसके लिए जोगी को धन्यवाद भी देता हूं। जो अब हमारे बीच नही हैं।

महंत की हर बात पर राजनीति

सम्मेलन में संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि डॉ. महंत की हर बात राजनीतिक होती है। जहां भी जाते या उठते बैठते हैं…उनकी बाततीच को राजनीति परक होती है। अच्छा है..विकास को लेकर चिंतित रहना भी चाहिए।

अर्जुन तिवारी की फिसली जुबान

भाषण के दौरान प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी अर्जुन तिवारी की जुबान फिसल गयी। उन्होने बड़े ही उत्साह में कहा कि सभागार में बैठे ऐसे लोग हाथ उठाएं जो चाहते है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ना बनें। इनता सुनते ही लोग बगलें झांकने लगे। लेकिन तब तक अर्जुन तिवारी ने भूल सुधार कर लिया था। 

उमस और सीट को लेकर जूझते रहे कांग्रेसी

सम्मेलन के दौरान आडिटोरियम की कूलिंग व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण बीच बीच में कांग्रेस नेता स्तनपायी मछलियों की तरह सभागार से बाहर आकर सांस और राहत लेते दिखाई दिए। ज्यादातर लोगों ने कहा कि सिम्स में आयोजन नहीं किया जाना चाहिए था। सीटिंग व्यवस्था को लेकर लोग परेशान हैं। ऊमस और गर्मी भी बहुत है। मरीजों और परिजनों को परेशानी संभव है।

संभाग से ज्यादा जिले का नेता दिए दिखाई

सम्मेलन तो संभागीय था…। लेकिन ज्यादातर कार्यकर्ता और नेता बिलासपुर ब्लाक क्षेत्रो के ही पहुंचे। संख्या खापी थी। यदि सभी जिलों के नेता और पदाधिकारी पहुंचते तो शायद व्यवस्था का बिगड़ना निश्चित था। और ऐसा होता भी दिखाई दिया।

कोटा मरवाही ब्लाक नेता खाना तलाशते मिले

सम्मेलन में लंच के दौरान जिले के नेता खाना तलाशते नजर आए। खासकर कोटा मरवाही के नेता बिना खाना खाए ही अपने क्षेत्र लोट गए। यद्यपि किसी ने खुलकर नहीं बोला। क्योंकि उन्हें दिग्गज नेताओं को सुनने और करीब आने का मौका मिला। बावजूद भूखे नेताओं ने दबी जुबान में अपनी नाराजगी जाहिर करने से नहीं चूके।

 

 

close