देश में बढ़ते Corona मामलों के बीच CM ने केंद्र से कर दी ये मांग, जानें क्या कहा?

Shri Mi
3 Min Read

CM Nitish Kumar on Corona Vaccine: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को केंद्र से कोविड टीकों का नया स्टॉक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. पटना में आयोजित एक समारोह के बाद देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “वर्ष 2020 में कोरोना के शुरू होने से लेकर आज तक की दैनिक रिपोर्ट मेरे पास है. पूरे तीन साल की रिपोर्ट मेरे पास है. कोरोना को लेकर प्रतिदिन मेरे पास रिपोर्ट आती है. अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है. देश में प्रति 10 लाख की आबादी पर औसतन छह लाख जांच हो रही है, जबकि बिहार में यह आठ लाख से ज्यादा है. कोरोना के मामले घटें या बढ़ें, बिहार में कोरोना की जांच निरंतर होती रहती है.”

Join Our WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोविड-19 टीकाकरण भी कराया जा रहा है. राज्य में कोविड-19 के वैक्सीन खत्म हो गए हैं. इसको लेकर भारत सरकार से मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अभी पटना समेत चार-पांच जिलों में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं, इसको लेकर बिहार में शुरू से लोग सतर्क हैं.

बिहार में हुई हिंसा पर क्या कहा?

बिहार में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों से हमें कोई मतलब नहीं है. बिहार में आपस में लोगों के बीच कोई विवाद नहीं हो, इसको लेकर हमने शुरू से काम किया है. उन्होंने कहा कि एक-दो जगहों पर आपस में झगड़ा होने पर तुरंत उस पर काबू किया गया. यहां पर एक-एक चीज पर ध्यान दिया जाता रहा है. बिहार में यह सब नहीं होता था. मुख्यमंत्री के अनुसार आज-कल जो कुछ हुआ है, उसकी जांच की जा रही है, यह सब किसने किया पता चल जाएगा, गड़बड़ करने वालों को पकड़ा जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में एक केंद्रीय मंत्री के बेटे को भी यहीं पर गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि हम किसी को भी नहीं छोड़ते हैं. आज कल कुछ लोग ऐसे ही कुछ-कुछ बोलते रहते हैं.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close