रायपुर।छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर से सोमवार को कार्यालय में झारखण्ड के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी ने मुलाकात की। इस मौके पर अजय चन्द्राकर ने प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हो रहे शौचालय निर्माण, शौचालय के नियमित उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए संचालित गतिविधियों तथा समुदाय आधारित शौचालय के बारे में जानकारी दी।पंचायत मंत्री ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों और दूरस्थ वनांचलों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किए जा प्रयासों के बारे भी जानकारी दी। झारखण्ड के मंत्री ने छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा और स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।उन्होने छत्तीसगढ़ के समुदाय आधारित शौचालय मॉडल को झारखण्ड राज्य में भी अपनाने की बात कही।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall
अजय चंद्राकर से मिले झारखंड के जल संसाधन मंत्री,छत्तीसगढ़ के स्वच्छता की तारीफ

Join WhatsApp Group Join Now