देखे Video-युजवेंद्र चहल ने बनाया वो Record जो अब तक कोई भारतीय नहीं बना सका

Shri Mi
2 Min Read

yajuvendra_indexइंदौर।श्रीलंकाई टीम शुक्रवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 में रनों की बरसात में भारत से पीछे रह गई और शुरुआती संघर्ष के बाद 88 रनों से मैच गंवा बैठी। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। वह अपने दूसरे टी-20 शतक से 11 रनों से चूक गए। उनकी 49 गेंदों की पारी का अंत नुवान प्रदीप ने किया। राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए।261 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को रोकने में जिस गेंदबाज ने बेहद अहम भूमिका निभाई वह थे युजवेंद्र चहल। मैच में चार विकेट झटकने वाले चहल ने भी एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
cfa_index_1_jpgचहल पहले भारतीय और 10वें एेसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 में 3 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में 3 बार चार विकेट लेने वाले भी वह पहले खिलाड़ी हैं। अब तक 5 खिलाड़ी एक वर्ष में दो बार 4 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा चहल एेसे चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 प्रारूप में लगातार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। अजंता मेंडिस ने साल 2008, उमर गुल ने 2012-2013 और मुदास्सर बुखारी ने 2015-16 में लगातार 4 विकेट लिए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now


http://www.hotstar.com/sports/cricket/series/m184846/match-clips/chahals-452-ties-up-sl/2001606715

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close