Indian Army Agniveer Result: अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट आया सामने, उम्मीदवार इस डायरेक्ट Link से करें चेक

Shri Mi
2 Min Read

Indian Army Agniveer Result/भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन किए थे. वह भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस भर्ती अभियान के तहत ढाई लाख से ज्यादा युवाओं ने परीक्षा दी थी. इसमें गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश के 2.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.

इस साल अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी और फॉर्म भरने के लिए 20 मार्च 2023 तक का समय दिया गया था. इस भर्ती के लिए ए़डमिट कार्ड 05 अप्रैल 2023 को जारी किया गया था. शनिवार को भारतीय सेना ने जोन वाइज नतीजे जारी किए हैं. अपने जोन के अनुसार, रैली का पता देख सकते हैं.Indian Army Agniveer Result

अग्निवीर रिजल्ट 2023 ऐसे चेक करें
अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाए होगा.
होमपेज पर जोन वाइज ऑप्शन चुने .
अपने जोन में जाकर दिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Agniveer Rally Result 2023 यहां डायरेक्ट चेक करें.

बता दें कि अग्निवीर स्कीम के तहत भारतीय सेना भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को रैली के लिए बुलाया जाएगा.

इससे पहले अग्निवीर सीईई परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक फिटनेस और माप परीक्षण में शामिल होना पड़ेगा. आखिर में मेडिकल टेस्ट के लिए मौजूद होना पड़ेगा. लिखित परीक्षा की मेरिट के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close