CG Election-BLO व बीएलओ सुपरवाइजर को एक-एक घरों का सर्वे के दिए निर्देश

Shri Mi
4 Min Read

CG Election/ कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सृजन सभाकक्ष में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के तहत बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची अच्छे निर्वाचन का आधार होता हैं। उन्होंने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को सर्वे का कार्य गंभीरता से करने के निर्देश दिए। जिससे निर्वाचन का कार्य बेहतर ढंग से हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर श्री सिन्हा ने आगामी निर्वाचन अंतर्गत द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के कार्यों की समीक्षा की गई।CG Election

कलेक्टर श्री सिन्हा ने निर्देशित किया कि  18 वर्ष के नये मतदाताओं का शत-प्रतिशत नाम जोडऩा सुनिश्चित करें। उन्होंने बुजुर्ग, दिव्यांग एवं तृतीय लिंग की मतदान केन्द्रवार सूची बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मतदाता सूची में नाम जोडऩे काटने, स्थानांतरण करने की समीक्षा की गई। बीएलओ ने बताया कि सर्वे कार्य के साथ मतदाता सूची में नाम जोडऩा अर्थात फॉर्म 6, विलोपित एवं मृत मतदाताओं का विलोपन फॉर्म 7 तथा संशोधन हेतु फॉर्म 8 नियमित रूप से सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि विशेष रूप से नए मतदाताओं का नाम जोडऩे के साथ ही मृत एवं स्थानांतरित लोगों का नाम विलोपित करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने से पूर्व उनके स्थानांतरण के संबंध में उनके परिवार के अन्य सदस्य अथवा मोहल्ले से संबंधित जानकारी सुनिश्चित करें एवं पंचनामा बनाने पश्चात विलोपन का कार्य करें.CG Election

इस दौरान बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा सर्वे में आ रही समस्या से अवगत कराए जाने पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने नायब तहसीलदार को पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए, जिससे सर्वे कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। उन्होंने कम प्रतिशत मतदान केंद्रों की समीक्षा करते हुए वहां के बीएलओ से इस संबंध में जानकारी ली। बीएलओ ने बताया कि ऐसे क्षेत्र ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां मतदाता लिस्ट में नाम है, लेकिन वे वोट नही देते एवं स्थानांतरित हो चुके है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत इन क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए, जिससे वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि हो सकें।
बैठक में सभी बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ होंगे सम्मानित
कलेक्टर श्री सिन्हा ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के समीक्षा के दौरान कहा कि बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर कई स्थानों में बेहतर कार्य कर रहे है। उन्हे बेहतर कार्य संपादन हेतु प्रोत्साहित करने लिए आगामी 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

लैलूंगा विधानसभा के बीएलओ की हुई बैठक
अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनीराम रात्रे ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आज अंतिम चरण में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की विस्तृत समीक्षा की। जिसके तहत रायगढ़ जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में अपर कलेक्टर, विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा सभी मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों एवं सुपरवाइजर के साथ औसत से कम मतदान केंद्रों में मतदान बढ़ाने हेतु चर्चा की गई। उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्रों में सुपरवाइजर, नोडल अधिकारी, बीएलओ एवं तहसीलदार को निरीक्षण कर रैंप, पेयजल, शौचालय विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close