रायपुर में पकड़ाए अंतरजिला चोर..तीन आरोपी गिरफ्तार..चोरी का सामान भी बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- हिर्री पुलिस ने अन्य जिलों से आकर बिलासपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380,34 का अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    हिर्री पुलिस के अनुसार 28 फरवरी को जगेश्वर प्रसाद साहू थाना पहुंचकर बताया कि 27 फरवरी की रात्रि करीब 9 बजे हमेशा की तरह मोबाईल दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह करीब 8 बजे दुकान के बगल सेलून मालिक राकेश श्रीवास ने फोन कर बताया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि शटर टूटा हुआ था। दुकान में रखी मोबाइल को अज्ञात आरोपी ने पार कर दिया है।

          पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल करना शुरू किया। इस दौरान जानकारी मिली कि आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। मुखबीर की सूचना पर रायपुर पहुंचकर संदेही रामचंद्र उर्फ राजेश वस्त्रकार,  भूपेन्द्र साहू और  लवकुश कौशिक को हिरासत में लिया गया।

         कड़ाई से पूछताछ के दौरान तीनों ने जुर्म कबूल किया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल,एक पेचकश, एक कटर और चोरी की 6 मोबाईल को बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

close