IPL 12 Final-महेंद्र सिंह धोनी आउट…मुसीबत में चेन्नई सुपरकिंग्स.. चौथा विकेट गिरा,

Shri Mi
4 Min Read

Delhi Capitals, Chennai Super Kings, Ms Dhoni, Drs, Ipl 2019, Ipl Qualifier 2, Indian Premier League, Cricket News,,Ipl, Ipl 12, Ipl 2019, Indian Premier League, Chennai Superkings, Ms Dhoni, Mumbai Indians,,Ms Dhoni, Chennai Super Kings, Ipl 2018, Ipl, Cricket,हैदराबाद।IPL 2019 का फाइनल मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया गया है.सुरेश रैना ,एमएस धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ पविलियन लौट चुके है।इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने अपने तीनों खिताब पहले बल्लेबाजी करते हुए ही जीते हैं. लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 मैचों में से 9-9 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5-5 मैचों में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई और मुंबई 3 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और तीनों ही मौकों पर रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी है. मुंबई के हाथों लीग राउंड में दो मैच हारने के बाद चेन्नई पहले क्वालिफायर मैच में भी मुंबई से हार गई थी. इस सीजन में ये दोनों टीमें आज चौथी बार भिड़ेंगी. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस भी तीन बार खिताब जीत चुका है.

IPL 12 के फाइनल मुकाबले की पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें www.newsstate.com के साथ

  May 12, 2019  22:30 (IST)

अंबाती रायडू के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

  May 12, 2019  22:29 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने अंबाती रायडू.

  May 12, 2019  22:27 (IST)

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 72/2. शेन वॉटसन- 34, अंबाती रायडू- 01.

  May 12, 2019  22:23 (IST)

सुरेश रैना के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू.

  May 12, 2019  22:22 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का दूसरा विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए सुरेश रैना. राहुल चाहर ने अपने दूसरे ओवर में मुंबई को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

  May 12, 2019  22:18 (IST)

31 रन के स्कोर पर शेन वॉटसन को मिला जीवनदान. मिचेल मैक्लेनघन की गेंद पर लसिथ मलिंगा के हाथों से कुछ इंच दूर गिरी कैच.

  May 12, 2019  22:07 (IST)

4 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे सुरेश रैना, अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लेकर बचे.

  May 12, 2019  21:50 (IST)

फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं सुरेश रैना.

  May 12, 2019  21:49 (IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट हुए फाफ डु प्लेसिस. क्रुणाल पांड्या की गेंद पर क्विंटन डि कॉक के हाथों स्टंप आउट हुए डु प्लेसिस.

  May 12, 2019  21:42 (IST)

तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

  May 12, 2019  21:39 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं क्रुणाल पांड्या, खर्च किए महज 5 रन.

  May 12, 2019  21:37 (IST)

मिचेल मैक्लेनघन ने अपने पहले ओवर में खर्च किए 7 रन.

  May 12, 2019  21:35 (IST)

मिचेल मैक्लेनघन कराएंगे मुंबई इंडियंस के लिए पहला ओवर.

  May 12, 2019  21:35 (IST)

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की सलामी जोड़ी. शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस क्रीज पर हैं.

  May 12, 2019  21:21 (IST)

दीपक चाहर ने फाइनल मुकाबले में 26 रन देकर चटकाए 3 विकेट.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close