IPL 2023/ 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता IPL 2023 का फाइनल

Shri Mi
2 Min Read

IPL Final: अहमदाबाद में खेला गया IPL 2023 का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया।चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी स्कोर पर नजर डाले तो ऋतुराज गायकवाड ने सोलह गेंदों पर छब्बीस रन बनाए। डेवोन कन्वॉय ने पच्चीस गेंदों में सैंतालीस रनो की पारी खेली।जिसमे दो छक्के और चार चौके शामिल थे।वही अजिंक्या रहाणे ने सत्ताइस रन,अंबाती रायडू ने उन्नीस रन।फाइनल मुकाबले में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खाता नहीं खोल पाए,मोहित शर्मा की गेंद पर मिलर को कैच थमा बैठे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Ipl final।बीच में देर रात बारिश के मद्देनजर मैच कुछ देर रुका और 15 ओवर का कर दिया गया, जबकि टार्गेट 171 रन रखा गया है।इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जमकर तूफान मचाया।

साई ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके-6 छक्के ठोक 96 रन ठोक डाले। साई की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इसमें ऋद्धिमान साहा के 54, शुभमन गिल के 39 और हार्दिक पांड्या के नाबाद 21 रन शामिल रहे।

बता दे कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस के बाद कहा- बारिश की भविष्यवाणी के साथ हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच लंबे समय से ढकी हुई है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान यहां की पिच ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि 20 ओवर का मैच खेलेंगे। हम पिछले मैच के स्क्वाड के साथ उतरेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close