IPS Transfer- आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले

Shri Mi
2 Min Read

IPS Transfer/नए साल से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले किए है। योगी सरकार ने पुलिस महकमें में 3 IPS और 1 PPS अफसर का ट्रांसफर किया है, जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस व्योम बिंदल और तिलोत्तमा वर्मा का भी नाम शामिल है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इन अफसरों के हुए तबादले

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के वापस आने के बाद प्रतीक्षारत तिलोत्तमा वर्मा को एडीजी प्रशिक्षण (प्रभारी) बनाया गया है। अभी तक प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष एव॔ डीजी रेणुका मिश्रा के पास था।

मुजफ्फरनगर में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह को मेरठ का एसपी सिटी की जिम्मेदारी दी गई है।प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस व्योम बिंदल को मुजफ्फरनगर का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
पीपीएस तबादले में मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पीयूष कुमार सिंह को पीटीएस सुल्तानपुर भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में भी महानिदेशक के तबादले किए गए है।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर बृजेश राठौर को बनाया गया है। वह अभी तक महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर कार्यरत थे। चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी कर डॉक्टर बृजेश राठौर को रविवार यानी आज दोपहर बाद पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) रहे डॉक्टर शैलेश कुमार श्रीवास्तव को महानिदेशक परिवार कल्याण और राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यानी कि सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ नरेंद्र अग्रवाल को महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) बनाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close