जूनियर हाई स्कूल सहायक शिक्षक चयन परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Shri Mi
2 Min Read

UP JASE Result 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी) ने उत्तर प्रदेश जूनियर एडेड चयन परीक्षा (यूपीजेएएसई) 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है।ये परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कैसे चेक करें रिजल्ट और कैसे करें डाउनलोड-

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होमपेज की राइट साइड में इम्पॉरटेंट सेक्शन में एक लिंक दिखेगी ‘UPJASE-2021 Result’
स्टेप 3- इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालें।
स्टेप 4- सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- यूपी असिस्टेंट टीचर रिजल्ट 2021 को डाउनलोड करें।
स्टेप 6- रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें। जो कैंडीडेट लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि यूपी एडेड स्कूलों के तहत असिस्टेंट टीचर और हेड मास्टर के 1894 रिक्त पदों को भरने के लिए ये भर्ती की जा रही है। कुल 1504 रिक्तियां सहायक शिक्षक के पद के लिए हैं और 390 रिक्तियां हेड मास्टर पदों के लिए हैं।

बता दें कि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in खुलने में दिक्कत आ रही थी। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो परेशान ना हो और थोड़ा इंतजार कर लें।पहले ये रिजल्ट 12 नवंबर को जारी होने वाला था, लेकिन टेक्निकल कारणों से ऐसा नहीं हो सका और इसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close