Job Alert-माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

Shri Mi
3 Min Read

Job Alert, MPPSC/मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की तरफ से माइनिंग इंस्पेक्टर के पद भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार कर लें.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी नोटिफिकेशन के आधार पर आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी. वहीं, उम्मीदवार 19 नवंबर 2023 तक लास्ट आवेदन कर सकते है. फॉर्म में किसी भी प्रकार का करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को 21 नवंबर 2023 तक का समय दिया जाएगा.

Job Alert, MPPSC- माइनिंग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने वाले हर एक वर्ग के लिए अलग-अलग पदों की संख्या तय की गई है. जनरल वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 6 पद निर्धारित किया गया है.

साथ ही EWS के लिए 2 पद, OBC के लिए 5 पद, SC के 3 पद और ST के 3 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे. वहीं, योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से जियोलॉजी में ग्रेजुएट होने के साथ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए.

सैलरी डिटेल्स और आयु सीमा

माइनिंग इंस्पेकटर पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. साथ ही अधिकतम आयु 40 साल मांगी गई है. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छुट दी जाएगी. वहीं , सैलरी की बात करें तो सेलेक्टेड उम्मीदवारों को 28,700 रुपये से लेकर 91,1300 रुपये तक हर महीने सैलरी दी जाएगी. वहीं, राज्य सरकार की तरफ से कई प्रकार के सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर MPPSC माइनिंग इंस्पेक्टर पद के लिंक पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
  • जरूरी के डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
  • लास्ट में फॉर्म का एक प्रिंट आउट ले लें.

एप्लीकेशन फीस

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से माइनिंग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस भी उम्मीदवारों को देनी होगी. जनरल वर्ग के उम्मीदवारों और अन्य स्टेट से आने उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों 250 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है. वहीं, उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close