MI vs RCB, IPL 2024: Ishan Kishan और सूर्यकुमार का दिखा जलवा

Shri Mi

MI vs RCB, IPL 2024।आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 196 रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस बड़े लक्ष्य को भी छोटा साबित कर दिया. मुंबई ने 27 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 69 रन Ishan Kishan ने बनाए. किशन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों में नाबाद 21 और तिलक वर्मा ने नाबाद 16 रन बनाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

MI vs RCB, IPL 2024।बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 6 में से 5 मैच हार गई है. बेंगलुरू ने चार मैच तो लगातार गंवाए हैं. RCB की टीम अब अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. मुंबई की टीम 2 मैच जीतकर अब 7वें स्थान पर पहुंच गई है.

MI vs RCB, IPL 2024।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 196 रन बनाए थे लेकिन टीम के गेंदबाजों ने सब खराब कर दिया. पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस ने 72 रन बना लिए और Ishan Kishan और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

Ishan Kishan ने RCB के हर गेंदबाज को निशाने पर लिया. इस खिलाड़ी ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए. Ishan Kishan का साथ रोहित ने भी दिया. रोहित शर्मा ने 3 छक्के और 3 चौकों के दम पर 24 गेंदों में 38 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव ने तो क्रीज पर तूफान ही खड़ा कर दिया. इस खिलाड़ी ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो इनके आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी है. हार्दिक पंड्या ने भी 3 छक्कों के दम पर नाबाद 21 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से कुल 15 छक्के लगे. आप सोच सकते हैं कि RCB के गेंदबाजों ने कितना खराब प्रदर्शन किया है.

RCB के बल्लेबाजों ने भी वानखेड़े में अच्छी बल्लेबाजी की. डुप्लेसी ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन जोड़े. आखिर में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. RCB के बल्लेबाजों ने कुल 11 छक्के लगाए. हालांकि RCB के गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया नतीजा टीम लगातार चौथा मैच हार गई.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close