मेरा बिलासपुर

गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 01 आरोपी गिरफ्तार,हरदीबाजार व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गेवरा खदान से डीजल चोरी करने वाले 01 आरोपी को हरदीबाजार व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी अनुसारआरोपी के कब्जे से 105 लीटर डीजल बरामद हुआ साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को जप्त किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।साथ ही अन्य फरा की पतासाजी की जा रही है।पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में कबाड, कोयला, डीजल चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।19 सितंबर को जरिये मुखबीर से सूूचना मिली कि एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर ग्राम रलिया से ग्राम जोरहाडबरी की ओर जा रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह के ग्राम सराईसिंगार चौक जाकर घेराबंदी कर, ग्राम रलिया की ओर से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएफ 5133 को रोककर ड्राईवर से पूछताछ किया तो अपना नाम लक्ष्मण नायक पिता नकूल नायक उम्र 28 वर्ष साकिन मलगांव थाना दीपका जिला कोरबा का रहने वाला बताया।

बोलेरो वाहन को चेक करने पर बोलेरो के पीछे सीट में रखे 03 नग नीले कलर के जरीकेन 35-35 लीटर क्षमता वाले में कुल 105 लीटर डीजल मिला। उक्त डीजल के संबंध में वैध दस्तावेज अथवा बिल पेश करने हेतु नोटिस तामिल करने पर लक्ष्मण नायक द्वारा कोई भी दस्तावेज पेष नही किया जा सका जिससे उक्त संपत्ति चोरी की होने की प्रबल संभावना पर 03 नग जरीकेन में भरा कुल 105 लीटर डीजल कीमती 9440 रूपये एवं बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 11 बीएफ 5133 कीमती 8,00,000/- रूपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य धारा सदर 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक 26/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि. कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पता तलाश किया जा रहा है।

कांग्रेस अतरकलह से शिकार-धरम

Back to top button
close
YOUR EXISTING AD GOES HERE

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker