JP Nadda resigns : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Shri Mi
1 Min Read

JP Nadda resigns।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. जेपी नड्डा के इस्तीफे को राज्यसभा चेयरमैन ने स्वीकार कर लिया है. नड्डा ने हिमाचल की सीट से इस्तीफा दिया है. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद बने रहेंगे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, जेपी नड्डा का हिमाचल से 14 दिन का कार्यकाल बाकी था. बीजेपी अध्यक्ष 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर हाल ही में हुए चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि वे गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे.JP Nadda resigns

27 फरवरी को 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हुए थे. इनमें से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीते थे. क्योंकि इन सीटों पर एक एक उम्मीदवार ही मैदान में था. जबकि 15 सीटों पर चुनाव हुए थे. ये सीटें यूपी, हिमाचल और कर्नाटक की थीं. यूपी की 10, हिमाचल की 1 और कर्नाटक की 4 सीटों पर चुनाव हुआ था. यूपी की 10 सीटों में से 8 बीजेपी जबकि 2 सपा के खाते में गईं. वहीं, हिमाचल में भी बीजेपी ने जीत हासिल की. कर्नाटक में कांग्रेस ने 3 जबकि बीजेपी ने 1 सीट हासिल की.JP Nadda resigns

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close