Kharif Fasal: खरीफ सीजन के लिए 24,400 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी मंजूर

Shri Mi
2 Min Read

Kharif Fasal ।केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को ख़रीफ़ सीज़न 2024 (इस साल अप्रैल से सितंबर) के लिए फॉस्फेटिक और पोटाशिक (पीएंडके) उर्वरकों पर पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरें तय करने 24,420 करोड़ रुपये के प्रस्ताव और एनबीएस योजना के तहत तीन नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने को मंजूरी दे दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक के बाद जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह योजना किसानों को रियायती, किफायती और उचित मूल्य पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

इससे उर्वरकों और कच्चे माल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में हालिया रुझानों को देखते हुए पीएंडके उर्वरकों पर सब्सिडी को तर्कसंगत बनाया जा सकेगा।

बयान में कहा गया है कि एनबीएस में तीन नए ग्रेडों को शामिल करने से मिट्टी के स्वास्थ्य संतुलन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और किसानों को मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर उर्वरक चुनने का विकल्प मिलेगा।

किसानों को सस्ती कीमतों पर इन उर्वरकों की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पीएंडके उर्वरकों पर सब्सिडी खरीफ सीजन 2024 के लिए अनुमोदित दरों के आधार पर प्रदान की जाएगी।

सरकार किसानों को उत्पादन बढ़ाने और कमाई बढ़ाने में मदद करने के लिए उर्वरक निर्माताओं/आयातकों के माध्यम से रियायती कीमतों पर 25 ग्रेड के पीएंडके उर्वरक उपलब्ध करा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close