IPL- पोलार्ड के तूफान में उड़े चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के सपने, मुंबई इंडियंस की रिकॉर्डतोड़ फतेह

Shri Mi
8 Min Read

दिल्ली।कायरन पोलार्ड के आतिशी अर्धशतक से आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हरा दिया. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर पोलार्ड ने खूब मौज उड़ाई और 32 गेंद में नाबाद 85 रन ठोक दिए. उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. इससे मुंबई ने चेन्नई से मिले 219 रन के लक्ष्य को छह विकेट गंवाकर गेंद हासिल कर लिया. मुंबई ने आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 रन से ज्यादा का स्कोर सफलता से चेज़ किया है. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था. उसकी ओर से अंबाती रायडू (नाबाद 72), मोईन अली (58) और फाफ डु प्लेसी (50) ने अर्धशतक लगाए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (35) और क्विंटन डिकॉक (38) ने मुंबई को बढ़िया शुरुआत दी. पावरप्ले में मुंबई ने बिना नुकसान के 56 रन बनाए. रोहित और डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. दीपक चाहर और सैम करन ने हालांकि आसानी से रन नहीं बनाने दिए लेकिन बीच-बीच में हल्की गेंदों से रनगति जारी रही. धोनी ने दीपक चाहर से शुरू में लगातार चार ओवर फिंकवा दिए. उनके जाने के बाद आए शार्दुल ठाकुर ने पहले ही ओवर में टीम को कामयाबी दिलाई. उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित को स्वीपर कवर पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान के जाने के बाद आए सूर्यकुमार यादव आज नहीं चले. तीन रन बनाकर वे जडेजा की गेंद पर विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों लपके गए. अगले ओवर में मोईन अली ने डिकॉक का काम तमाम कर दिया. डिकॉक ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के लगाए.

इसके बाद मैच में कायरन पोलार्ड का जादू देखने को मिला. उन्होंने क्रुणाल पंड्या (32) के साथ पांचवें विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 89 रन उड़ा दिए. इस दौरान उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक भी पूरा किया. यह इस सीजन का सबसे तेज पचासा रहा. क्रुणाल ने भी इस बीच में कुछ बड़े शॉट लगाए और चेन्नई को दबाव में ला दिया. सैम करन ने उनकी पारी का अंत किया. क्रुणाल ने 23 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों से 32 रन बनाए.

चेन्नई के बल्लेबाजों की तूफानी बैटिंग

इससे पहले फाफ डु प्लेसी (50) और मोईन अली (58) की शतकीय साझेदारी के बाद अंबाती रायडू की नाबाद 72 रन की आतिशी पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. रायडू ने महज 20 गेंद में अपना 20वां अर्धशतक पूरा करने के बाद 27 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जडेजा के साथ 102 रन अटूट साझेदारी की जिसमें जड़ेजा का योगदान 22 गेंद में सिर्फ 22 रन का था. चेन्नई की टीम ने 2008 के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. शुरुआती ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद डु प्लेसी और मोईन ने दूसरे विकेट लिए 108 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी. मोईन ने 36 गेंद में चार चौके और पांच छक्के जड़े.

मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दो ओवर में महज 12 रन देकर दो विकेट झटके. मुंबई के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में एक विकेट लेकर 56 रन लुटाए, जो उनका सबसे महंगा स्पैल रहा. ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया. इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की दूसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन बोल्ट ने उन्हें दो गेंद के बाद ही पवेलियन की राह दिखा दी. हार्दिक ने कैच लेकर चार गेंद में उनकी चार की पारी को खत्म किया. शानदार लय में चल रहे फाफ डु प्लेसी ने सत्र का पहला मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी का स्वागत चौके के साथ करने के बाद तीसरी गेंद पर चहलकदमी करते हुए शानदार छक्का जड़ा. अगले ओवर में मोईन अली ने भी बोल्ट की लगातार गेंदों पर छक्का और फिर चौका लगाया.

मोईन अली ने 33 गेंद में लगाया अर्धशतक

उन्होंने पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह की धीमी गेंद पर अपना दूसरा छक्का जड़ा और फिर छठे ओवर में बोल्ट के खिलाफ चौका लगाया जिससे पावर प्ले में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 49 रन हो गया. मोईन ने 10वें ओवर में नीशम पर छक्का और फिर एक रन के साथ 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली गेंद पर हालांकि डु प्लेसी रन आउट से बच गये. कीपर के हाथ में गेंद जाने से पहले ही ग्लव्स स्टंप्स को छू गया था और गिल्ली गिर गयी थी. उन्होंने इसके बाद लगातार दो चौके जड़े. डु प्लेसी ने 11वें ओवर में बुमराह पर लगातार दो छक्के के साथ टीम के रनों और फिर मोईन के साथ साझेदारी का शतक पूरा किया. बुमराह ने हालांकि वापसी करते हुए विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर मोईन अली की पारी का अंत किया.

आखिरी ओवरों में रायडू ने मचाई खलबली

कप्तान रोहित ने 12वें ओवर में गेंद पोलार्ड को थमाई और उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर डु प्लेसी और रैना के विकेट लेकर उनके फैसले को सही साबित किया. डु प्लेसी ने 28 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये तो वही रैना सिर्फ दो रन बना सके. अंबाती रायडू ने 15वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर क्रीज का इस्तेमाल करते हुए छक्का लगाकर अपना हाथ खोला. उन्होंने रवीन्द्र जडेजा साथ आखिरी पांच ओवरों में 82 रन जोड़े जिसमें बुमराह, बोल्ट और कुलकर्णी की गेंदों को कई बार गेंद को स्टेडियम में पहुंचाया.उन्होंने 16वें ओवर में कुलकर्णी के खिलाफ लगातार दो छक्के और फिर बुमराह के 17वें ओवर में नो बॉल पर छक्का जड़ा. 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बोल्ट के खिलाफ भी रायुडु ने छक्का, चौका और फिर छक्का जड़ा. जडेजा ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया तो वहीं रायडू ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर कुलकर्णी के खिलाफ छक्का और फिर चौका जड़कर स्कोर को 218 रन तक पहुंचाया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close