Latest IMD Alert: मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Shri Mi

Latest IMD Alert ।देशभर में तापमान लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में लोगों को अब झुलसा देने वाली गर्मी से परेशानी होने लगी है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से कई राज्यों में गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि होने का अनुमान है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Latest IMD Alert।भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की आशंका है. इसके साथ ही राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा और अंडमान एंड निकोबार में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 13 अप्रैल के बाद बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में बदलाव की वजह ईरान और पाकिस्तान होकर उत्तर भारत में पहुंचने वाली हवाएं यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हैं. इसके चलते फरवरी, मार्च और अब अप्रैल में भी मौसम करवट बदल रहा है. इसके बाद 15 अप्रैल के बाद एक बार फिर से मौसम बदलेगा. इसके बाद देश के ज्यादातर राज्यों में तेज गर्मी पड़ने वाली है.Latest IMD Alert

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और गुजरात कुछ जिलों में तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंचने का अनुमान है. इससे पहले गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अब 13 और 14 अप्रैल को यहां बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी.Latest IMD Alert

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 से 13 अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. जबकि इस दौरान इन राज्यों में तेज हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) चल सकती हैं.Latest IMD Alert

वहीं गुरुवार से शनिवार के बीच गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा 11 से 15 अप्रैल के दौरान तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close