Loksabha Chunav 2024: Chhattisgarh से कितने साल में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद,गृह मंत्री Amit Shah ने बता दिया

Shri Mi

केंद्रीय गृहमंत्री Amit shah ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ का व्यापार करती है। उन्होंने पूर्व CM और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी bhupesh baghel पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि, Bhupesh कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शाह ने कहा कि, मैं आज राजनांदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने Bhupesh baghel को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए। केंद्रीय गृहमंत्री रविवार को खैरागढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

BJP प्रत्याशी और सांसद Santosh Pandey के पक्ष में प्रचार करते करने पहुंचे अमित शाह ने कहा कि, आप तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाइए, chhattisgarh में 3 साल में नक्सलवाद खत्म कर देंगे। लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव chhattisgarh की हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

अमित शाह ने कहा कि, पूरे भारत में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। वन नेशन, वन इलेक्शन को बीजेपी जमीन पर लाएगी। बुजुर्गों का 5 लाख तक का इलाज फ्री में होगा। सस्ता गैस, मुफ्त इलाज और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का काम हम करेंगे।

Amit shah ने कहा मैं आज राम के ननिहाल में आया हूं। आप बताइए राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? आप लोगों ने मोदीजी को दूसरी बार पीएम बनाया। हमने राम मंदिर बनाने के लिए केस भी जीता भूमिपूजन भी किया और मंदिर भी बनवाया। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को सालों से लटकाया और भटकाया था। रामनवमी आ रही है पहली बार रामलला अपने मंदिर में बर्थडे मनाएंगे।

PSC घोटाला, गोठान घोटाला, वर्मी कंपोस्ट घोटाला यहां तक की भूपेश सरकार ने तो महादेव के नाम पर भी स्कैम किया। ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहिए क्या? भूपेश कका इतना सारा भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा है अभी भी यहां से सांसद बनना चाहते हैं। मैं आज राजनंदगांव की जनता को कहने आया हूं कि आप लोगों ने भूपेश बघेल को विधानसभा में हराया है, इससे भी बड़े मार्जिन के साथ इनको फिर से घर पर भेजने का काम करिए।

शाह ने कहा, भूपेश सरकार ने महादेव के नाम पर करप्शन किया। शराबबंदी की बात कहकर शराब की नदियां बहा दी। उद्योग खोलने की बात की थी लेकिन नहीं खोला। सिर्फ वह झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close