Loksabha Chunav 2024-अति संवेदनशील क्षेत्र के 33 मतदान केंद्रो के लिए मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रवाना

Shri Mi
Loksabha Chunav 2024-नारायणपुर/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को संपन्न कराने हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर के अति संवेदनशील क्षेत्र एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों के 33 मतदान केन्द्रो के लिए 16 अपै्रल दिन मंगलवार को मतदान दलों के अधिकारी कर्मचारियों को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जे गणेशन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बिपिन मांझी की उपस्थिति में हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया.
Loksabha Chunav 2024-जिसमें मतदान केन्द्र क्रमांक 26 ओरछा 01, केन्द्र कमांक 27 ओरछा 02, केन्द्र कमांक 25 आदेर, केन्द्र कमांक 24 गोमागाल, केन्द्र कमांक 29 कोडोली, केन्द्र कमांक 10 गुमरका, केन्द्र कमांक 09 गट्टाकाल, केन्द्र कमांक 28 गुदाड़ी, केन्द्र कमांक 01 पांगुड़ केन्द्र कमांक 02 कांेगे, केन्द्र कमांक 04 गोमे, केन्द्र कमांक 22 नेड़नार 01, केन्द्र कमांक 23 नेड़नार 02, केन्द्र कमांक 32 नेलसनार, केन्द्र कमांक 11 कोडलियर, केन्द्र कमांक 15 किहकाड़, केन्द्र कमांक 14 कोहकामेटा, केन्द्र कमांक 13 कुतुल, केन्द्र कमांक 12 कच्चापाल, केन्द्र कमांक 21 झारावाही, केन्द्र कमांक 31 धनोरा, केन्द्र कमांक 30 टेकानार, केन्द्र कमांक 16 सोनपुर 01, केन्द्र कमांक 17 सोनपुर 02, केन्द्र कमांक 06 मसपुर, केन्द्र कमांक 07 ताहकातोड़, केन्द्र कमांक 03 गारपा, केन्द्र कमांक 05 बालेबेड़ा उर्फ पालेमेटा, केन्द्र कमांक 08 बाड़ापेंदा, केन्द्र कमांक 124 सुलेंगा, केन्द्र कमांक 125 कोकपाड़, केन्द्र कमांक 126 कन्हारगांव 1 और मतदान केन्द्र कमांक 127 कन्हारगांव 2 के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
Loksabha Chunav 2024-इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, उप पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुरिआ, सहायक रिटर्निंग आफिसर अभयजीत मण्डावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, तहसीलदार ओरछा सौरभ कश्यप सहित अन्य निर्वाचन संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close