Loksabha Election-प्रशिक्षण में गैरहाजिर तीन शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस

Shri Mi
1 Min Read

धमतरी।लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत स्थानीय मेनोनाइट स्कूल में आयोजित मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने वाले तीन शासकीय सेवकों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने कारण बताओ सूचना जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 मार्च को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पंचायत कुरूद के उप अभियंता अनिल कुमार वर्मा, कनिष्ठ अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल विनय कुमार ठाकुर तथा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सम्बलपुर में पदस्थ व्याख्याता वर्ग-01 शशिकला चंद्राकर बिना अनुमति के अनधिकृत तौर पर अनुपस्थित पाए गए।

उक्त कृत्य को निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही निरूपित करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की कण्डिका (एक, दो, तीन) का उल्लंघन मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों अनुपस्थितों कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 24 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

साथ ही यह उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए स्पष्टीकरण में का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने की स्थिति में निलम्बन की कार्रवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close