Loksabha Election- मायावती ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शुरू की

Shri Mi
2 Min Read

Loksabha Election/लखनऊ/ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शुरू कर दी है।लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की आशंका के चलते मायावती ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”पार्टी जनता के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मायावती ने पार्टी नेताओं से फिजूलखर्च अभियानों से परहेज करने को कहा है। उनका कहना है कि इसके बजाय वह ग्रामीण इलाकों और ‘सर्व समाज’ या विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने के लिए कैडर कैंप और छोटी सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करें।बसपा ने 23 अगस्त को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में फैसला लिया था, ”लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में जमीनी स्तर पर अपना आधार मजबूत करने के लिए कैडर कैंप रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।”

बसपा ने उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाई है, लेकिन पार्टी के ग्राफ में साल 2012 के बाद से गिरावट आ रही है। इसलिए, बसपा का ध्यान अपने मुख्य मतदाताओं, दलितों को वापस लाने पर है, जो वर्षों से अन्य दलों की ओर चले गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, बसपा नेताओं को हर कैडर कैंप में कम से कम 500 दलितों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया है। ये शिविर पार्टी के मौजूदा सैनिकों को सक्रिय करने और पार्टी की विचारधारा को मजबूत कर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करते हैं। अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में शामिल करने पर भी फोकस है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close