QR Code वाला LPG Cylinder

Shri Mi
1 Min Read

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन कंपनी लिमिटेड ने बेहद खास सुविधा की शुरुआत करने का फैसला लिया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसे “प्योर फॉर श्योर ” नाम से शुरू किया गया है. वहीं कंपनी इस सुविधा को शुरू करने के बाद ग्राहकों को उनकी सुविधा का खास ख्याल रखना का निर्णय लिया है.

बता दें कि, कंपनी की ओर से कहा गया है कि बीपीसीएल ग्राहकों को उनके घर पर ही गुणवत्ता और सुरक्षा की जांच के लिए तैयार है यह ऐसी पहली सुविधा होने वाली है. कंपनी की ओर से अभी कहा गया है कि जो एलपीजी गैस सिलेंडर ग्राहक के घर पर डिलीवर किया जाएगा उस पर छेड़छाड़ रोधक भी लगाया जाएगा और साथ में क्यूआर कोड़ (QR Code) भी लगा होगा.

वहीं जैसे ही ग्राहक उस क्यूआर कोड़ को स्कैन करेगा तो एक ट्यून के साथ “प्योर फॉर श्योर ” पॉप अप नजर आएगा.

जिसमें ग्राहक को उस गैस सिलेंडर से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी की गैस सिलेंडर में कितना किलो गैस भरा हुआ है और वह गैस सिलेंडर कहीं से लिक तो नहीं कर रहा है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close