Google search engine

बिना स्वीकृति के अवकाश पर रहने वाले प्रधानाध्यापक पर बड़ी कार्रवाई

सहायक अध्यापक निलंबित, Two Cops Suspended, Doctor Suspend, School OSD, Whatsapp Status, 3 Cops Suspended, सरपंच निलंबित, Deputy Collector Suspended,Rail Track Theft Case,surprise inspection of the paddy procurement center Kumhi,Teacher suspended for abusing head teacher,Tehsil office Saraipali clerk suspended for taking money in diversion case,sdm-suspended-patwari-for-negligence,steno, collector office, suspended , commissioner, ACB ,caught, red handed ,bribe,सरगुजा,sarguja news,cg news,chhattisgarh news,

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी स्थित प्राइमरी स्कूल बरसूड़ी के प्रधानाध्यापक पर बिना स्वीकृति के अवकाश पर रहने के कारण कार्रवाई हुई है।जिला शिक्षाधिकारी बेसिक ने प्रधानाध्यापक के निलंबन के आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई उप शिक्षाधिकारी द्वारीखाल की रिपोर्ट के बाद लिया गया।

Join WhatsApp Group Join Now

प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उप शिक्षाधिकारी द्वारीखाल के दफ्तर से अटैच भी किया गया है।

जिला शिक्षाधिकारी बेसिक सावेद आलम ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की आगे की जांच भी जारी है।

close
Share to...