आदमी एक और नाम अठारह… फ़र्जी नामों से फेसबुक एकाउंट बनाकर अफ़वाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Chief Editor
4 Min Read

रायगढ़ । फ़र्जी नामों से फेसबुक एकाउंट बनाकर लोगों के बीच अफ़वाह पैलाने के आरोप में रायगढ़ पुलिस ने आशीष ठेठवार नाम के एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फ़र्जी नामों से अलग – अलग एकाउंट बना रखे थे ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष सिंह ने बताया सोशल मीडिया का सशक्त माध्यम आम लोगों में जागरूकता एवं मदद दिलाने के लिए एक सरल माध्यम है । लेकिन कुछ मंदबुद्धि – शरारती तत्व जानबूझकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए अफवाह फैलाने के लिए इसका दुरुपयोग करने से नहीं चूकते एवं फेसबुक अकाउंट, ट्विटर हैंडल तथा व्हाट्सएप आदि का दुरुपयोग फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर किया जा रहा है । ऐसे लोगों पर सतत निगाह रखते हुए त्वरित कार्यवाही की जा रही है। अभी कुछ और लोग भी निगाह में हैं। यह घटना भी इसी तारतम्य में सामने आई । जब साइबर सेल की मदद से उन्होंने कोतवाली पुलिस को आशीष ठेठवार नाम के दरोगापारा रायगढ़ निवासी को फेसबुक में फर्जी आईडी के द्वारा पता लगा कर गिरफ्तार कराया ।

उन्होंने बताया वर्तमान महामारी के कठिन दौर में कोरोनावायरस द्वारा वैसे ही बेहद कठिन परिस्थितियां निर्मित हैं । एक तरफ वैक्सीन की उपलब्धता टीकाकरण एवं कोरोना संक्रमण जैसी चुनौतियां सम्मुख खड़ी है । उस पर आशीष ठेठवार जैसे शरारती मंदबुद्धि लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर भिन्न प्रकार की भ्रामक अफवाहें फैलाकर लोगों में दुष्प्रचार कर विषमता  पैदा कर रहे हैं । उसके द्वारा फेसबुक अकाउंट में 18 अलग-अलग फर्जी आईडी एक्टिव पाई गई । जो मिस्टी पटेल ,सुरभि मिश्रा ,सुजाता यादव ,रिचा यादव ,डॉक्टर निशा, स्वाति यादव, चंचल अग्रवाल, निशा गोपाल, सुजाता ठाकुर ,आदि जैसे छद्म नामों का उपयोग कर महिलाओं के नाम पर फर्जी आईडी इस्तेमाल करता था, । इसके द्वारा बनाई गई फर्जी आईडी में करीब 2700 लोग फ्रेंड लिस्ट में है तथा सभी अलग-अलग आई डी में करीब 3 हजार प्रत्येक आईडी में फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हुए हैं । जिनकी जांच की जा रही है । ज्ञात हो कि गत दिवस साइबर सेल को कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से मिस्टी पटेल के फेसबुक अकाउंट होल्डर पर कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है । ज्ञात हो कि आरोपी आशीष ठेठवार उम्र 32 वर्ष मस्ता गली दरोगापारा रायगढ़ का निवासी है । जो स्थानीय बैंक में प्राइवेट जॉब करता है। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 269 एवं 270 भारतीय दंड विधान अपराध पंजीबद्ध किया गया है इसके अतिरिक्त पृथक से धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

रायगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई मनीष नागर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह ,की सराहनीय भूमिका रही।   एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया सोशल मीडिया यूजर किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट फेसबुक आदि को एक्सेप्ट करने के पूर्व उसकी तस्दीक अवश्य कर ले । संदेहजनक लगने पर ऐसे अकाउंट से जुड़ने से बचें । सतर्कता ज़रूरी है।

close