मंगल देव करेंगे तुला राशि में प्रवेश…आय के नए स्त्रोत बनेंगे

Shri Mi
2 Min Read

ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, जिससे सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में भी बड़ा बदलाव आता है. जैसा कि आप सभी जानते हैं सभी ग्रह एक निश्चित समय अवधि के दौरान एक राशि से निकलकर दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिसका सभी राशियों पर गहरा असर देखने को मिलता है. इसी कड़ी में 3 अक्टूबर को महीने की मंगलदेव तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

03 अक्टूबर को शाम में 05 बजकर 58 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे. मंगल देव तुला राशि में 43 दिन तक रहेंगे. इस दौरान क्रमशः स्वाति और विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. वहीं 16 नवंबर को तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे

मकर राशि
मकर राशि में मंगल उच्च के होते हैं. अतः मकर राशि के जातकों को सदैव शुभ फल प्राप्त होता है. तुला राशि में गोचर के दौरान मंगल देव मकर राशि के आय भाव को देखेंगे. इससे मकर राशि के जातकों को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलेगी. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. ज्योतिषियों की मानें तो आय भाव में गुरु, मंगल और सूर्य के रहने पर धन का अभाव नहीं रहता है.

धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो कुंडली के करियर भाव में सूर्य, मंगल, गुरु और चंद्रमा के रहने पर जातक को करियर में मनचाही सफलता मिलती है. इस भाव में मंगल की उपस्थिति से धनु राशि के जातक को करियर में ऊंचा मुकाम हासिल होगा. साथ ही कारोबार से जुड़े लोगों को भी लाभ प्राप्त होगा. अचानक धन लाभ के योग हैं. साथ ही रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close