12 जनवरी को बुध ग्रह होंगे उदय, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर कार्य में सफलता के योग

Shri Mi
3 Min Read

Budh Uday In Dhanu: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर और उदय होते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 12 जनवरी को बुध ग्रह धनु राशि में उदय (Mercury Uday In Dhanu 2023) होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको बुध ग्रह के उदय होने से व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

Join Our WhatsApp Group Join Now

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)आप लोगों को बुध ग्रह का उदय होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में उदय होने जा रहे हैं। जिसे वाणी और धन का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। वहीं शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से धनलाभ हो सकता है। वहीं जो लोग विदेश में जाकर काम- कारोबार खोलना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शानदार सिद्ध हो सकता है। वहीं इस समय आपको संंतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)बुध ग्रह का उदय होना आप लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से 11वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे आय और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में जबरदस्ती बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस समय आय के नए माध्यम से धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले अधिक मजबूत होने के आसार हैं। वहीं आप जो भी निवेश करेंगे वह सभी आपका लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)आप लोगों के लिए बुध ग्रह का उदय होना करियर और व्यापार के लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव में बन रहा है। जिसे नौकरी और कारोबार का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।वहीं मीन राशि के जो लोग जॉब बदलने का विचार कर रहे उनके लिए यह समय काफी अनुकूल रह सकता है। साथ ही जो लोग कारोबारी हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही आप कारोबार का विस्तार भी कर सकते हैं।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close