COVID का टीका लगवाने वाले मंत्री कोरोना पॉज़िटिव,ट्वीट करके दी जानकारी,वैक्सीन निर्माता कंपनी ने कही ये बात

Shri Mi
2 Min Read

अंबाला-हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का शिकार हो गए हैं. अनिल विज ने शनिवार सुबह ट्वीट करके यह जानकारी दी. विज को अंबाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हरियाणा के गृह मंत्री ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराने का आग्रह किया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन Covaxin का टीका लगवाया था. इसके बाद भी वह संक्रमित पाए गए थे.  अनिल विज ने शनिवार को ट्वीट किया, “मेरी कोरोना की जांच पॉजिटिव आई है. मैं अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, उन्हें सलाह है कि अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें.” 

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के तीसरे चरण के मानव परीक्षण में शामिल हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर वैक्सीन निर्माता कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह वैक्सीन दो खुराक लेने के बाद ही प्रभावी होती है।कोवैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण में शामिल हुए श्री विज को गत 20 नवंबर को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गयी थी। श्री विज ने आज जैसे ही अपने कोरोना संक्रमित होने के बारे में ट्वीट किया , वैसे ही ट्विटर पर कोवैक्सीन की प्रभावोत्पादकता को लेकर बहस छिड़ गयी ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close