Mission Maths-गणित सीखने के लिए मैथ्स टीचिंग लर्निंग मटेरियल एक्ज़ीबिशन

Shri Mi
3 Min Read

Mission Maths/गणित सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में “मिशन गणित” की शुरुआत की गई है। इस दिशा में प्राथमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए ‘मैथ इज फ़न’ का आयोजन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गुरुवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका उद्घाटन किया, अलग-अलग स्टाल पर जाकर टीचिंग लर्निंग मटेरियल को देखा और उसके विषय में जाना। साथ ही शिक्षकों को इस एक्ज़ीबिशन से अधिक से अधिक सीखकर उसे अपनी कक्षाओं में उपयोग करने के किए प्रोत्साहित किया।

कक्षाओं में गणित को मनोरंजक बनाने के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “ऐसा मौक़ा बहुत कम आता है जब हम गणित के शिक्षकों के काम का जश्न मनाते है, लेकिन आज यह प्रदर्शनी हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत का जश्न है।”

उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में सरकार और शिक्षकों ने जितनी मेहनत की है आज उसी का नतीजा है कि दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है, जहां पेरेंट्स अपने बच्चों का दाख़िला प्राइवेट से सरकारी स्कूलों में करवा रहे है।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से कहा कि असली एजुकेशन वो होती है, जब एक शिक्षक क्लासरूम में खड़े होकर बच्चों को सिखाता है और बच्चों के पढ़ाई को सरल बना देता है। हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने की दिशा में हमारी क्लासरूम टीचिंग बहुत ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी है।Mission Maths

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है, जिससे बच्चों के साथ-साथ एडल्ट्स को भी डर लगता है। ऐसे में हमें गणित को डांस, म्यूजिक की तरह मनोरंजक बनाने की ज़रूरत है, अपने क्लास रूम में गणित के लिए ऐसा वातावरण बनाने की ज़रूरत है कि बच्चा गणित को भी खुश होकर खेल-खेल में सीखें।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज टीचिंग लर्निंग मटेरियल कम्पटीशन का आयोजन किया गया है, वो एक बहुत बड़ी शुरुआत है, जो बच्चों के मन से गणित के डर को खत्म कर देगा। आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि जब हमारे टीचर्स से टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाया है, वो बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षकों ने जिस प्रकार से गणित की अवधारणाओं को टीएलएम के ज़रिए इतना आसान बनाया है, वो काबिले तारीफ़ है क्योंकि अधिकांश बच्चों में ये देखने को मिलता है कि वो गणित के कई कॉन्सेप्ट्स टॉपिक से बहुत डरते हैं और वहीं से उनका गणित से मोह भंग हो जाता है।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में दिल्ली सरकार के 1,000 से अधिक स्कूलों के लगभग 9,800 शिक्षकों ने भाग लिया और स्कूल, जोन, जिला और राज्य स्तर पर कम्पटीशन किया। कम्पटीशन के अंत में चयनित फाइनलिस्ट्स के टीएलएम को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित एक्ज़ीबिशन में शामिल किया गया।Mission Maths

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close