Monsoon Forecast: तेज़ी से बदल रहा मौसम का मिजाज़,पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश की चेतवानी

Shri Mi
5 Min Read

Monsoon Forecast, IMD Alert: देश के अलग-अलग हिस्सों में इस हफ्ते अलग – अलग जिलों में मौसम (weather update) का मिजाज बहुत ही तेजी से बदलता हुआ नजर आ रहा है। कुछ राज्यों में गर्मी अभी से ही परेशान करती हुई दिख रही है, तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश और ओले गिरने को लेकर चेतवानी जारी कर दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast, IMD Alert/राज्यों में अभी से ही गर्मी ने परेशान करना शुरू कर दिया है। गर्मी की वजह से अभी से ही लोगों का बुरा हाल हो गया है। अभी जिस तरह से गर्मी पड़नी शुरू हुई है, उसे देखकर ऐसा ही लगता है कि आने वाले दिनों में काफी भयंकर गर्मी इस साल पड़ने वाली है।

Monsoon Forecast, IMD Alert/मौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार (18 मार्च) से उत्तर भारत के इलाकों में तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश, झारखंड और तेलगाना जैसे राज्यों में बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

Monsoon Forecast, IMD Alert/मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक दिल्ली में मौसम साफ रहने वाला है। सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। राजधानी दिल्ली में सुबह से ही काफी अच्छी धूप देखने को मिल रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उल्लेख किया है कि पूर्वी, मध्य और आसपास के प्रायद्वीपीय भारत में 20 मार्च तक तूफान, बिजली और ओलावृष्टि के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है। 20 मार्च तक गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में हल्की बारिश की भविष्वाणी की गई है।

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में 18-23 मार्च के दौरान छिटपुट गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

आज जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश/बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 21 मार्च तक ऐसी ही परिस्थितियां देखने को मिल सकती है। हालांकि, देश के सभी राज्यों में होली के बाद से भीषण गर्मी पड़ने वाली है।Monsoon Forecast

मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी कई इलाकों में बेमौसम बारिश और ओले गिरे। सोमवार को अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल जिले में कई जगहों पर मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे। जैतहरी जनपद के कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा है।

बैतूल जिले के मुलताई में भी दोपहर को तेज हवाओं के बारिश शुरू हो गुई। जिससे कई दुकानों के पाल, परदे और बोर्ड तक उड़ गए। बारिश से गेहूं की फसल को भी नुकसान की खबर है। किसानों का कहना है कि जो गेहूं खेत में खड़ा है, वह तेज हवा के कारण खेत में ही आड़ा हो गया। ऐसे में उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गेहूं की चमक भी फीकी हो जाएगी।

मार्च में तीसरी बार मौसम बदला है। महीने के शुरुआत में ही तेज बारिश और ओले का दौर चला था। दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हुई। तीसरे सप्ताह में अब फिर से तेज बारिश और ओले का दौर शुरू हो गया है।

रविवार को भी जबलपुर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और सागर जिले में कई जगहों पर बारिश हुई।

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी ला रही है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी ला रही है। इस वजह से बारिश, ओले और तेज आंधी का दौर चल रहा है। पूर्वी मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि और बारिश हो रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close