Local Holiday List: इस जिले के लिए स्थानीय छुट्टी का एलान

Shri Mi
2 Min Read

Local Holiday List/जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-2 के तहत बस्तर जिले के लिए कैलेंडर वर्ष 2024 हेतु स्थानीय अवकाश (Local Holiday) घोषित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Local Holiday List/जिसके तहत 10 सितम्बर मंगलवार को नवाखाई,14 अक्टूबर सोमवार को बस्तर दशहरा बाहर रैनी और 1 नवम्बर 2024 शुक्रवार को दीपावली का दूसरा दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर सम्पूर्ण जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथियों में कोषालय एवं उप कोषालय यथावत खुले रहेंगे।

Local Holiday List/आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा 25 मार्च 2024 को होली के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त परिपे्रक्ष्य में कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा 25 मार्च 2024 को होली पर्व के मौके पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

शुष्क दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लाइसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ) और विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटीन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर को 24 मार्च को समयावधि पश्चात् बंद करने सहित 25 मार्च को पूर्णतः बंद रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है।

आदर्श आचार संहिता लगते ही एसएसटी व एफएसटी की टीम हुई  सक्रिय । अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट नवाटोला चांदनी बिहारपुर में निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश व तय मानकों का पालन करते हुए एसएसटी प्रभारी अधिकारी व टीम के द्वारा गहन जांच की शुरुआत हो गई है। इस जांच की प्रक्रिया में चांदनी बिहारपुर के थाना प्रभारी व उनकी टीम भी सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। लोकसभा निर्वाचन को पारदर्शिता और शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जिले की  एसएसटी व एफएसटी टीम अपनी ड्यूटी आदेश के तहत रोटेशन कर रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close