Monsoon Forecast – आज का मौसम,अगले 24 घंटो में इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Shri Mi
5 Min Read

Monsoon Forecast, IMD Alert: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व-मध्य भारत के (Weather Update) कई इलाकों में आने वाले 2 से 3 दिनों में ओलावृष्टि और बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली-NCR अभी फ़िलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast, IMD Alert: आपको बता दें IMD ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली-NCR में आने वाले कुछ दिनों में तापमान के सामान्य से कम रहने की आशंका है। इसी वजह से दिल्ली-NCR में आसमान साफदिखाई देगा। इसके साथ ही आज शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान लगाया है।

Monsoon Forecast, IMD Alert: मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में 19 और 20 मार्च को विभिन्न स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 20 और 21 मार्च को ओलावृष्टि के साथ बारिश होने के आसार बन रहे है। मौसम विभाग ने चेतवानी जारी की है, इस दौरान आंधी, बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।

Monsoon Forecast, IMD Alert: मध्यप्रदेश में मंगलवार को चौथे दिन भी बेमौसम बारिश, ओले और आंधी का दौर जारी रहेगा। जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट है। वहीं, डिंडोरी-अनूपपुर में रेड अलर्ट है। इन जिलों में 30 से 60Km प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी।

Monsoon Forecast, IMD Alert: इससे पहले सोमवार को अनूपपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल में ओले गिरे। वहीं, मंडला-सिवनी में बारिश भी हुई। दूसरी ओर, भोपाल में बादल छाए रहे। अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि, इसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।​​​​​​​सोमवार को अनूपपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर खूंटाटोला के जरियारी में तेज बारिश के साथ करीब 20 मिनट तक ओले गिरे।

जैतहरी जनपद के कुछ कच्चे मकानों को ओले गिरने से नुकसान भी पहुंचा।बैतूल जिले के मुलताई में भी सोमवार दोपहर को तेज हवाओं के बारिश शुरू हुई। जिससे कई दुकानों के पाल, परदे और बोर्ड तक उड़ गए। बारिश से गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि जो गेहूं खेत में खड़ा है, वह तेज हवा के कारण खेत में ही आड़ा हो गया। ऐसे में उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा। साथ ही गेहूं की चमक भी फीकी हो जाएगी।

Monsoon Forecast, IMD Alert: छत्तीसगढ़ में सोमवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। जिसके बाद रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही रायपुर समेत कई जिलो में घने बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिर सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा और रायगढ़ में जिले में बिजली और ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 36 घंटे में बादल गरजने के साथ, बिजली और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा । अगले 3 से 4 दिन तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। वहीं, रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में बारिश होगी।

19 मार्च- सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर। 20 मार्च- जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close