Monsoon Forecast: गरजेंगे घनघोर बादल , अगले 48 घंटे इन राज्यों में बारिश की चेतवानी

Shri Mi
5 Min Read

Monsoon Forecast,IMD Alert/ देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Today Update) एक बार फिर से बदलता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना (Bihar Weather Forecast) समेत कई जिलों में 19 और 20 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की आशंका जताई गई है। ठंड का असर अब धीरे – धीरे कम होता हुआ चला जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Monsoon Forecast,IMD Alert/अब ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। अब केवल शाम और सुबह के समय में हल्की सर्दी महसूस हो रही है। मगर, रात के वक्त में ज्यादातर लोगों ने पंखे चलाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत में गर्मी में वृद्धि देखने को मिल रही है।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जायेगा। मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। अगले एक हफ्ते गर्मी और बढ़ने वाली है।

Monsoon Forecast,IMD Alert/उत्तर प्रदेश (UP Weather Forecast) के मौसम में कल यानी मंगलवार के बाद से कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

19 और 20 मार्च को यूपी के अलग – अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। 19 मार्च को पश्चिमी यूपी में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

Monsoon Forecast,IMD Alert/हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather Update) और उत्तराखंड में 18, 19 मार्च और 21-23 मार्च के दौरान बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 17-20 मार्च के दौरान झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

आईएमडी ने अपने दैनिक मौसम बुलेटिन में बताया है कि 17-19 मार्च के दौरान विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम कार्यालय के अनुसार, 19 और 20 मार्च को ओडिशा और 19 मार्च को छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।मौसम विभाग के मुताबिक, 18-23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट गरज के साथ हल्की बारिश की भविष्वाणी की गई है।

छत्तीसगढ़ में सोमवार दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। जिसके बाद रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सुबह से ही रायपुर समेत कई जिलो में घने बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिर सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा और रायगढ़ में जिले में बिजली और ओले गिरने की संभावना है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले 36 घंटे में बादल गरजने के साथ, बिजली और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा । अगले 3 से 4 दिन तापमान कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। वहीं, रायपुर और दुर्ग संभाग के सभी जिलों में बारिश होगी।

19 मार्च- सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रारोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर। 20 मार्च- जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में बारिश हो सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close