operation praharः अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई…आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार…पुलिस आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

BHASKAR MISHRA
6 Min Read
बिलासपुर— आपरेशन प्रहार अभियान जारी है। साथ ही अपराध भी जारी है। इसके अलावा पुलिस का धर पकड़ अभियान भी जारी है। बिलासपुर जिला स्थित अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बलात्कार,लूटपाट, चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दावा किया है कि आपरेशन प्रहार अभियान के तहत अपराध और अपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा।
आदतन बदमाश पर कार्रवाई…सिटी
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूर्या होटल बस स्टेण्ड के पास लडाई झगड़ा कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आदतन बदमाश धनेश उर्फ छोटू पाण्डे कबाड़ का काम करता है। आरोपी के पिता का नाम अनिल पाण्डेय है। आरोपी ने आटो चालक से कबाड का समान लेकर जाने को कहा। मना करने पर गाली गुप्तार कर लडाई झगडा करने लगा। अपराध होने से पहले धनेश उर्फ छोटू पाण्डे को धारा 151 के तहत गिरफातर कर न्यायालय में पेश किया गया।
सट्टा लिखते पकड़ाया..सिटी
सिटी कोतवाली प्रभारी विजय चैधरी ने बताया कि गीतांजली सिटी सरकन्डा निवासी विक्रम मिश्रा पुलिस ने शनिचरी में पैसो का दांव लगाने के साथ सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगदी के अलावा सट्टा पट्टी जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की गयी है।
चाकूबाज़ पर पुलिस कार्रवाई…सिविल लाईन
सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के पास आम जन को चाकू दिखाकर डराने धमकाने और लहराने जुर्म में चाकूबाज को पकड़ा है। आरोपी का नाम सागर चौहान पिता स्व चैतराम चौहान है।  आरोपी ने पुलिस के सामने पहले तो चीखने चिल्लाने लगा। डराने धमकाने का भी प्रयास किया। भागने से पहले घेराबन्दी कर  धर दबोचा गया। आर्म्स एक्ट 25, 27  के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में बलात्कार का आरोपी…कोटा
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि एसडीओपी नूपुर उपाध्याय की अगुवाई में बलात्कार के आरोपी को कोटा पुलिस ने पकड़ा है। मामले में पीड़िता ने 16 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 मार्च की  रात्रि करीब 11.30 बजे बाथरूम में फ्रेश होने के लिए गयी। इसी दौरान  घर के बाजू में रहने वाला सत्य प्रकाश मेरसा पहुंचा । मुंह दबाकर पहले तो डरा धमकाया। इसके बाद अपने मकान में लेकर गया। इस दौरान उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। विवेचना के दौरान आरोपी नरोतीकापा निवासी सत्य प्रकाश उर्फ छोटू मेरसा को पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार…कोटा
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि शिवतराई निवासी फगुन सिंह पोर्ते ने लूटपाट का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि कोटसागर मेला घूमने गया था। मेला घूमने के बाद पैदल कोरीबांध घूमने गए। इसी दौरान  मोटरसाइकिल चार लोग पहुंचे। मुजे और मेरे साथी को रोककर चारो ने डराया धमकाया। आरोपियों ने दो मोबाइल और नगदी लूटा। फिर मोटरसायकल से फरार हो गये। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पतासाजी के दौरान संदेही किशन पाण्डेय और गोल्डी चौहान को पकड़ा गया। दोनों लूटपाट का जुर्म कबूल किया। दोनों आरोपियों को विधिवत‌् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गयार।
एटीएम से छेड़छाड़…आरोपी गिरफ्तार…सिविल लाइन
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि 17 मार्च को विल्सन होरो ने थाना पहुंचकर एटीएम से छेड़छाड़ का रिपोर्ट दर्ज कराया। विल्सन होरा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने 2 मार्च, 6 मार्च और 10 मार्च गौररवपथ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक  शाखा के एटीएम से छेड़छाड़ किया है। आरोपी ने 22000 रुपए निकाला है।
मामले में तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सिविल लाइन पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज के आधार पर आरोपी पतासाजी शुरू हुई। छानबीन के दौरान मुखबीर ने बताए गये हुलिया के अनुसार एक व्यक्ति को मिनीबस्ती में रहने जानकारी दी।  घेराबंदी व्यक्ति को घर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम राहुल खांडे बताया। आरोपी ने एटीएम से छेड़छाड़ का जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि 20 हजार रूपए को महाशिवरात्रि के दिन टेंट और  बाजा में खर्च कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पकड़ाया शातिर चाकूबाज…सिविल
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि 18 मार्च को होमगार्ड चौक तिलकनगर रास्ते पर चाकूबाज की गतिविधियों की जानकारी मिली। लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति हाथ में तलवार नुमा चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है। खबर मिलते ही तत्काल सिविल पुलिस पुलिस टीम को रवाना किया गया। आरोपो को रंगेहाथ चापड़ के साथ धर दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम संतोष राजगीर  निवासी गनियारी सूर्यवंशी पारा थाना कोटा का होना बताया । चापड़ बरामद कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट 25, 27 का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया है।
close